Categories: सेहत

Headache warning signs: बिल्कुल भी न करें अनदेखा सिरदर्द को, गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत

Published by
Headache warning signs

Headache warning signs: हमारा दिमाग 1400 ग्राम का होता है। इसके चार भाग होते हैं। दिमाग का हर हिस्सा विभिन्न कार्य करता है। मस्तिष्क अगर सही से कार्य न करें, तो शरीर के कई कार्य प्रभावित हो सकते हैं। मस्तिष्क की कोशिकाओं में जब भी गांठ बन जाती है। तो इस स्थिति को ट्यूमर कहा जाता है। जबकि बिना कैंसर से प्रभावित ट्यूमर को हल्का ब्रेन ट्यूमर कहा जाता है। हल्का ब्रेन ट्यूमर सामान्य रूप से धीरे-धीरे ही बढ़ता है। ये मस्तिष्क के कुछ हिस्से को प्रभावित करता है। हालांकि धीरे-धीरे यही स्थिति कैंसर में बदल सकती है। ऐसे में हल्के ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों को पहचान कर ही इसका इलाज कराना जरूरी होता है।

हेल्थ एक्सपर्ट ने बताया

हेल्थ एक्सपर्ट्स का यह कहना है कि ब्रेन ट्यूमर के बारे में पता लगाना काफी मुश्किल होता है। कई सारी स्थितियों में ब्रेन ट्यूमर जानलेवा हो सकता है। जबकि इसके Headache warning signs कई तरह से कंफ्यूज कर सकते हैं। जिसके कारण से लोग इसे सामान्य सिर दर्द समझ लेते हैं। ये स्थिति आगे जाकर गंभीर रूप धारण कर सकती हैं। बच्चों एवं वयस्कों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण अलग-अलग होते हैं।

Headache warning signs

क्या है वयस्को में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण?

• बोलने में परेशानी।
• हाथ-पांव में सनसनाहट।
• गंध और स्वाद में कमी।
• गंभीर या फिर लगातार सिर दर्द होना।
• धुंधला दिखाई देना।
• दौरा पड़ना।
• मेमोरी लोस होना।
• उल्टी और मतली जैसा अनुभव होना।

बच्चों में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या है??

• सिर की असामान्य स्थिति होना।
• काफी ज्यादा प्यास लगना।
• बार-बार पेशाब आना।
• कॉडिनेशन की कमी इत्यादि।


यह जरूर ध्यान रखें कि ब्रेन ट्यूमर में सिर दर्द की समस्या हो सकती है। अगर ऐसे में आपको बार-बार या फिर लगातार सिरदर्द जैसा महसूस हो रहा है। तो इस स्थिति में एक्सपर्ट से जरूर सलाह ले। ताकि समय पर आपका इलाज किया जा सके।

8 साल के बच्चे ने बना दी JCB

इस तस्वीर में आपने पहले क्या देखा, इससे खुलेंगे आपकी पर्सनैलिटी के राज

Headache warning signs

नींद ना आना


आमतौर पर एक अच्छी नींद वाला बच्चा आलार्म से उठ जाता है। लेकिन यदि ऐसा नहीं हो रहा है तो आप अपने बच्चों पर ध्यान दें। यदि आपका बच्चा भी ना किसी वजह से सो रहा हो या फिर जल्दी सो रहा है। तो उसकी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। चाहे तो आप इस बारे में मार्गदर्शन के लिए अपने डॉक्टर से मिले।

दौरे पड़ना


बता दें कि जब ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क की सतह पर होता है। तो ये दौरे का कारण बन सकता है। जैसे की हंसी सहित कई क्रियाएं दौरे को ट्रिगर कर सकती हैं। यदि आपका बच्चा दौरे का अनुभव कर रहा है। तो आप डॉक्टर को जरूर दिखाएं। इसकी वजह ट्यूमर या फिर कुछ और हो सकता है। लेकिन दौरे का हमेशा मूल्यांकन किया जाना चाहिए।





Recent Posts