Categories: देश

अचानक से क्यों महँगी हो गयी Hajj यात्रा, एक मुस्लिम को हज यात्रा पर खर्च करने होते हैं कितने रुपये, देखिये पूरी रिपोर्ट

Published by
Hajj

Hajj: हर व्यक्ति की अपनी एक आस्था होती है और वह अपनी आस्था का सर्वोच्च सम्मान करता है,अगर कोई मुस्लिम है तो उसकी आस्था निःसन्देह सऊदी के मक्का शहर में होती है जहाँ उनका पवित्र धार्मिक स्थल स्थित है,हर मुसलमान की यह इच्छा होती है कि वह अपने जीवन मे एक बार हज यात्रा जरूर करे,परंतु अफ़सोस यह यात्रा इतनी खर्चीली है कि हज यात्रा करना हर किसी के बस की बात नहीं है,आर्थिक रूप से मज़बूत लोग ही हज यात्रा कर पाते हैं। एक मुसलमान को हज यात्रा करने के लिये कितना खर्च करना पड़ता है आज पूरी बात आपको बतायेंगे अतः आप हमारे साथ अंत तक बने रहें।

क्यों महँगी है Hajj यात्रा

Hajj

सबसे पहले आपको उन कारणों से रूबरू करा देते हैं जिनकी वजह से हज यात्रा इतनी मंहगी रहती है तो आपको बता दें कि हज यात्रा करने के लिए आपको भारत देश से सऊदी देश जाना पड़ता है,इसलिए सबसे पहले तो आने जाने की किराए के अतिरिक्त वीजा और पासपोर्ट आदि का खर्च लगता है ,इसके बाद सऊदी पहुंचने पर वहां पर रुकने खाने-पीने और एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा करने में भी काफी खर्च आता है।

ऑफिशियल खर्च की बात करें तो हज बीमा शुल्क, स्वास्थ्य बीमा शुल्क ,तथा कुर्बानी के लिए निर्धारित एक राशि इत्यादि प्रकार के तमाम खर्च हैं जो हज यात्रा के दौरान एक मुसलमान को करने पड़ते हैं यही वजह है कि दिन प्रतिदिन हज यात्रा काफी महंगी होती जा रही है।

इस समय क्या है Hajj यात्रा का खर्च

Hajj

क्योंकि भारत में हज यात्रा की तैयारी काफी जोर-शोर से चल रही है ऐसे में यह स्पष्ट कर देना बहुत आवश्यक है कि हज यात्रा में होने वाला खर्च अब पहले से काफी ज्यादा बढ़ गया है,आपको बता दें कि इससे पूर्व 2019 में हज यात्रा में जितना खर्च करना पड़ा था इस बार हज यात्रा में उससे लगभग दोगुना खर्च करना पड़ेगा,इसका कारण यह है कि सऊदी अरब की सरकार ने हज यात्रा पर लगने वाले टैक्स को 15% तक बढ़ा दिया है,यही वजह है कि हज यात्रा पर जाने वाले सभी यात्रियों पर अपेक्षाकृत अधिक खर्च आ रहा है।

इसी के मद्देनजर भारत में हज कमेटी ने विभिन्न स्थलों से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खर्च की पूरी सूची सार्वजनिक कर दी है और स्पष्ट कर दिया है कि किस शहर से सऊदी जाने पर आपको कितना खर्च करना पड़ेगा।

औसतन कितना आएगा खर्च,विभिन्न शहरों के हिसाब से देखिए रिपोर्ट

Hajj

आप हज यात्रा के लिए वहीं से रवाना हो सकते हैं जहां से हवाई सुविधा उपलब्ध हो इसलिए हज कमेटी ने ऐसे शहर चिन्हित कर रखे हैं जहां से हज यात्री उड़ान भरते हैं और उन्हीं शहरों को केंद्र में रखते हुए हज यात्रा का पूरा खर्च विवरण जारी किया है।


आपको बता दें कि अगर आप दिल्ली से अपनी हज यात्रा शुरू करना चाहते हैं तो आपको ₹388000 खर्च करने होंगे, इसके अतिरिक्त अगर आप यह यात्रा लखनऊ शहर से शुरू करते हैं तो आपको ₹390000 खर्च करने होंगे। अगर, आपकी यात्रा मुंबई शहर से शुरू होती है तो आप का खर्च अपेक्षाकृत थोड़ा सा कम हो जाएगा और आपको ₹376000 खर्च करने पड़ेंगे लेकिन अगर यह यात्रा गुवाहाटी से शुरू होती है तो यात्रा पर कुल 439000 का खर्च आना है, इस प्रकार आप देख सकते हैं कि हज यात्रा का खर्च काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है और अब यह यात्रा आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिमों के लिए और भी दुष्कर्म हो गई है।

2 वर्ष बाद हो रही है Hajj यात्रा

Hajj

हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि हर व्यक्ति की कोई ना कोई आस्था होती है और वह उस आस्था का सर्वोच्च सम्मान करता है लेकिन कई बार प्राकृतिक निर्णय ऐसे होते हैं कि मनुष्य को अपनी आस्था के साथ भी समझौता करना पड़ता है कुछ ऐसा ही पूरी दुनिया में उस समय हुआ जब पूरी दुनिया में कोरोनावायरस ने अपना कहर ढाना शुरू किया।

मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं

जून से बदल जायेंगे ये 5 नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर, महंगाई की मार…

थमी हुई दुनिया में जहां सब कुछ थमा वही लोगों की आस्था से जुड़ी हुई धार्मिक गतिविधियां भी रोक दी गई, अतः 2019 के बाद 2020 और 2021 इन दोनों वर्षों में हज यात्रा नहीं हुई ,लिहाजा ,भारत के श्रद्धालु भी हज यात्रा नहीं कर सके ।अब यह यात्रा 2 वर्षों के बाद हो रही है

अतः अधिक से अधिक लोग इस यात्रा में भाग लेना चाहते हैं यह भी एक बड़ा कारण है कि हज यात्रा का खर्च बढ़ गया है, बहराल मोटे मोटे तौर पर यह कहा जा सकता है कि 2022 में हज यात्रा का खर्च 2019 के मुकाबले लगभग 2 गुना है कुछ मुख्य शहरों से शुरू होने वाली यात्रा पर आने वाले खर्च का विवरण हमने ऊपर आपको दिया है उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए लाभप्रद होगी।

Recent Posts