Categories: News

Google to Shut Down this Service: Google ने किया बड़ा ऐलान, अगले महीने से बंद हो जाएगी ये सर्विस, जानें डिटेल

Published by

Google to Shut Down this Service: गूगल ने एक बड़ा फैसला लिया है. दिग्गज टेक कंपनी अपने एक खास ऐप को बंद करने जा रही है। ऐप Google TV, Android TV, मोबाइल फ़ोन और वेब वर्जन पर हर जगह उपलब्ध है। हालाँकि कंपनी ने कुछ समय पहले अपना नाम बदल लिया था, लेकिन उसके बाद से यह ऐप उपलब्ध नहीं था। कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर इसे बंद करने की घोषणा कर दी है।

Google to Shut Down this Service

Google to Shut Down this Service

Google ने साल 2020 में Google TV प्लेटफॉर्म पेश किया था। इस ऐप के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने Play Movies & TV मोबाइल ऐप को Google TV मोबाइल ऐप के साथ मर्ज कर दिया। Google ने अक्टूबर में अपना नाम बदलकर Android TV कर लिया और तब से ऐप ने काम करना बंद कर दिया है। पिछले कुछ हफ्तों से इस ऐप को लेकर लगातार भ्रम की स्थिति बनी हुई है। इस ऐप पर क्लिक करने पर यूजर्स एंड्रॉइड टीवी शॉप टैब पर पहुंच जाते हैं। अब आखिरकार गूगल ने इस सर्विस को बंद करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने कहा, प्ले मूवीज और टीवी जनवरी में बंद हो जाएंगे।

सपोर्ट पेज पर गूगल ने दी जानकारी

Google to Shut Down this Service

Vivek Bindra मोटिवेशनल स्पीकर पर पत्नी से मारपीट का आरोप, दर्ज हुई FIR

सब्जी बेच के घर बनवाई, इस घर का हाउस टैक्स भी जमा की, पर अब सरकार घर गिरवा रही

Google कंपनी ने इस ऐप को कई सारे प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। हालाँकि ऐप एंड्रॉइड टीवी, सेलेक्टेड केबल बॉक्स और वेब पर उपलब्ध है, लेकिन इसे एक्सेस नहीं किया जा सकेगा। गूगल ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट करके यह जानकारी दी है। Google ने पोस्ट में कहा कि इन बदलावों के साथ, Google Play Movies & TV Android TV पर उपलब्ध नहीं होगा। हालाँकि, आप अपने खरीदे गए headings को Android TV डिवाइस, Google TV डिवाइस, Google TV मोबाइल ऐप और YouTube पर एक्सेस कर पाएंगे।

कब बंद होगा ऐप ?

Google to Shut Down this Service

Play Movies & TV को 17 जनवरी को एंड्रॉइड टीवी से आधिकारिक तौर पर निलंबित कर दिया जाएगा। इसके बाद जब भी यूजर्स इस ऐप को एक्सेस करना चाहेंगे तो उन्हें शॉप टैब का ही विकल्प मिलेगा। Google ने यह भी पुष्टि की है कि Play Movies & TV ऐप किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर नहीं चलेगा। भले ही यह विकल्प किसी केबल बॉक्स में उपलब्ध हो, लेकिन आने वाले दिनों में यह उपलब्ध नहीं होगा। इस पर क्लिक करने पर यूजर्स सीधे यूट्यूब पर पहुंच जाएंगे।

Recent Posts