Google यूजर्स को लगेगा बड़ा झटका! बंद हो जाएगी ये सर्विस..

Google

Google अपने तरफ से दी जाने वाली एक सर्विस को बंद करने वाला है. इस सर्विस का उपयोग करने वाले यूजर्स को Chat पर स्विच करने के लिए कहा गया है. तो जानते है आपके ऊपर इसका क्या असर पड़ेगा.

Google की ये सर्विस नवंबर में हो जायेगी बंद 


Google अपनी एक सर्विस को बहुत जल्द बंद करने वाला है. Google इस साल अपने  Hangouts को बंद कर देगा. इससे पहले ही वर्कस्पेस यूजर्स के लिए इसको फरवरी में बंद कर दिया गया था. अब गूगल पर्सनल Hangouts यूजर्स को चैट (Chat) पर मूव कर रहा है.

Google

Google बंद कर रहा है Hangouts को


Google ने अपने ब्लॉग के द्वारा बताया है कि जो यूजर्स अभी Hangouts के मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हें Chat पर मूव करने का प्रांप्ट (Prompt) मिलेगा. लेकिन जो यूजर्स Hangouts को वेब Gmail पर यूज करते हैं उनको चैट में स्विच करने के लिए जुलाई तक नहीं बोला जाएगा.

डेस्कटॉप पर नवंबर तक किया जा सकेगा यूज


आपको बता दे कि Hangouts को डेस्कटॉप पर नवंबर तक यूज किया जा सकता है. गूगल ने बताया है कि वो कम से कम एक महीने पहले यूजर्स को Hangouts साइट से चैट पर ट्रांसफर करने को लेकर वार्न (Warning) करेगा. आपको बता दें कि गूगल चैट (GChat) संचार सेवा (communication service) हैं जो की गूगल द्वारा डेवलप किया गया है।

Google

इसे इस महीने की शुरुआत में ही बैन (Ban) कर दिया गया था. कंपनी ने Hangouts से चैट में यूजर्स को मूव (Move) करने को लेकर सबसे साल 2018 में बताया था. इसके बाद इस फीचर को सभी उपयोगकर्ताओं के लिए साल 2020 में फ्री कर दिया गया था.

सर्विस बंद होने से पहले कर सकेंगे डाटा डाउनलोड


ऐसे में अगर आप अभी भी Hangouts का उपयोग कर रहे हैं तो गूगल ऑटोमैटिकली (Automatically) आपकी पुरानी बातचीत को चैट पर ट्रांसफर कर देगा. इसके अतिरिक्त कंपनी ने यूजर्स को Takeout सर्विस का भी ऑप्शन दिया है. इससे यूजर्स अपने Hangouts डेटा को नवंबर में इसे बंद होने से पहले ही डाउनलोड (Download) कर सकते हैं.

जब सब नेता संसद में थे, बेच दिया था संसद नटवरलाल कितना सातिर थे बता रहे ये बाबा

Bangladesh के इस जनजाति में पिता बन जाता है अपनी ही बेटी का पति, सदियों से चली आ रही है परम्परा

Google

Chat में स्विच होने वाले यूजर्स के लिए Google ने बताया है कि यह कई तरह के फीचर्स (Features) को जारी कर रहा है. जिसमे डायरेक्ट कॉल करने के अलावा, इन-लाइन थ्रेड स्पेस भी क्रिएट किया जा सकता है. इसके अलावा मल्टीपल इमेज शेयर किए या देखे जा सकते हैं.
गूगल की पॉपुलैरिटी पूरी दुनियाभर में बहुत ज्यादा है. गूगल अक्सर ही अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया करने की कोशिशों में लगा रहता है. अब ऐसे में आगे देखना होगा की गूगल आने वाले दिनों में अपने ग्राहकों के लिए और क्या सुविधाएं लेकर आने वाला है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts