suicide
इस पोस्ट में
suicide दरअसल यह मामला तमिलनाडु का है ।यहां एक नाबालिग लड़की ने suicide कर ली है । बताया जा रहा है कि उस से एक suicide नोट मे लिखा कि लड़कियां केवल अपनी मां की कोख और कब्र में ही सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि यह लड़की चेन्नई के एक स्कूल में 11वीं की छात्रा थी । ऐसा लगता है कि उस लड़की के साथ किसी ने गलत किया हो इसी वजह से उसने यह कदम उठाया । जांच में जुटी पुलिस ने एक 21 वर्षीय छात्र को गिरफ्तार कर लिया है उससे पूछताछ की तो उस लड़के ने बताया कि लड़के ने उस लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही है। पिछले दिनों से उसे परेशान कर रहा था। बताया जा रहा है कि उस लड़के ने उस लड़की को मैसेज और गंदी फोटो शेयर की थी। उस लड़की ने suicide नोट पर लिखा था कि हर मां बाप को अपने लड़कों को लड़कियों की इज्जत करना सिखाना चाहिए। किसी भी इंसान पर भरोसा ना करें चाहे वह रिश्तेदार हो या फिर शिक्षक हो सिर्फ मां बाप के अलावा किसी पर भी विश्वास नहीं करना चाहिए।
एक के बाद एक 60 लोगो की मिमीकरी, योगी आदित्यनाथ की हूबहू आवाज निकालता है
Tea Side Effects: चाय की ले रहे है चुस्कीया, तो यह भी जान लिजिए ज्यादा चाय पीने से क्या होगा नुकसान
पुलिस की जानकारी के बाद बताया जा रहा है कि वह लड़की अपने फ्रेंड से दूर रहने लगी थी। उस लड़की ने लिखा था कि यौन उत्पीड़न असहनीय होता जा रहा है। इससे वह बहुत दर्द में थी लेकिन उसकी किसी ने मदद नहीं की। वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रही थी। वह लड़की इतनी परेशान थी कि उससे इतना आत्मघाती कदम उठाना पड़ा। लड़की का सुसाइड नोट हम सबको भीतर से झगझोर देने वाला है लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है, कि लड़कियां या तो मां की कोख में सुरक्षित हैं या फिर कब्र में सुरक्षित हैं। इनके अलावा लड़कियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह लड़की कितना असुरक्षित महसूस कर रही थी।