Categories: तकनिकी

Flying Car: उड़ने वाली कार, बहुत जल्द होगी आप सब के बीच, कई देशों में मिली मंजूरी…

Published by
Flying Car

Flying Car : अभी तक आपने एनीमेशन में कार को उड़ते देखा हो और बहुत लोगों की इच्छा भी होगी कि वह ऐसी गाड़ियों में सफर कर सकें परंतु अभी तक यह सब एक दिवा स्वप्न मात्र था परंतु क्या आप यकीन करेंगे कि अब यह स्वप्न हक़ीक़त बनने जा रहा है,जी हाँ, अब आपको यकीन करना होगा, क्यों?पूरी बात बताते हैं,ध्यान से पढ़िये।

अमेरिका में खुला दुनिया का पहला शोरूम

Klein Vision’s patent protected AirCar – the dual-mode car-aircraft vehicle.

Flying Car के स्वप्न को सच मानने के लिये सबसे पहले आपको यह प्रमाण देते हैं कि इसका पहला शोरूम खुल चुका है,प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक़ अमेरिका में दुनिया का पहला कंज्यूमर फ़्लाइंग शोरूम खोला गया है जहाँ से Flying Car की बिक्री व प्रदर्शन किया जायेगा, और बहुत जल्द यह हम सबके बीच होगी।

“लिबर्टी” नाम से आयेगी पहली कार

शोरूम के बाद अब आपको बताते हैं कि इस कार को बनाने के लिये कार्य कौन कर रहा है तो आपको बता दें कि इस उड़ने वाली कार पर एक डच कम्पनी पी ए एल-V कार्य कर रही है और इसने अपनी पहली कार का नाम तक तय कर रखा है,सूचनाओं के मुताबिक पहली कार का नाम लिबर्टी होगा।

लंदन और पेरिस के बीच उड़ेगी पहली कार….

आपको बता दें कि इस Flying Car ने आधिकारिक लाइसेंस के साथ यूरोप के कई देशों में मान्यता प्राप्त कर ली है और यह उम्मीद जताई जा रही है की बहुत जल्द इसकी पहली उड़ान लंदन और पेरिस के बीच देखी जा सकती है।

सभी लोगो को इस पल का इंतजार तो होगा ही जब वह एक कार को हवा में उड़ते देखेंगे।

ड्यूल इंजन… कितनी तेज उड़ेगी गाड़ी…

Flying Car

अब आपके मन में यह प्रश्न भी हो सकता है कि यह कार कितनी स्पीड से सफर करेगी तो आपको बता दें कि आंकड़ो के मुताबिक हवा में इसकी स्पीड अधिकतम 180 किलोमीटर प्रतिघन्टा होगी जो कि अपने आप मे बहुत अधिक है,अतः समय के लिहाज से यह गाड़ी बहुत बेहतर साबित होने वाली है।

10 मिनट में बदलेगा मोड

आपको बता दे की यह गाड़ी सड़क व हवा दोनों में यात्रा कर सकेगी,अतः यह जानना बेहद जरूरी है कि इसको अपना मोड बदलने में कितना समय लगेगा तो आपको बता दें कि एक मोड से दूसरे मोड में जाने के लिये इसे 10 मिनट का समय लगेगा।

गजब का सरकारी स्कूल है भईया UP में भी होगा ऐसा स्कूल सोचे नही थे

अमित शाह ने कहा- 18 मार्च को हर घर में पहुंचेगा सिलेंडर, किसानों की बिजली भी होगी मुफ्त

करोड़ो में होगी क़ीमत

क्या आप इस कार की कीमत का अंदाजा लगा सकते हैं,आपको इसकी सुविधाएं तो पता हैं ही तो कीमत भी बता देते हैं आपको बता दे की इस कार की मार्केट वैल्यू 4.64 करोड़ होगी, अर्थात बहुत लोगों के लिये यह महज एक सपना रहेगी।

Recent Posts