Categories: News

Flipkart पर चीन का दबदबा, इस दिग्गज चाइनीज कंपनी ने फ्लिपकार्ट में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी 2026 करोड़ में डील

Published by
Flipkart

Flipkart: बिन्नी बंसल और सचिन ने इस कंपनी का निर्माण किया लेकिन अब होगा इसमें दबदबा चीनी कंपनी का चीनी कंपनी ने अपना दबदबा बनाया फ्लिपकार्ड में

बिन्नी बंसल सचिन बंसल द्वारा की गई थी वैसे तो यह वेबसाइट पुस्तकों की खरीद के लिए बनाई गई थी फ्लिपकार्ड अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं अन्य वस्तुओं को भी खरीदने का विकल्प देता है फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड नोट बैंकिंग अन्य भी कई तरीके हैं जो फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को सामान खरीदने का विकल्प देता है

लेकिन अब Flipkart पर होगा चीन का दबदबा

वैसे तो फ्लिपकार्ट भारत में ही बस चलता था लेकिन अब चीन निर्विकार पर बनाया है अपना दबदबा इससे फ्लिपकार्ट और चीन को होंगे कुछ फायदे तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला फ्लिपकार्ट में चीन का अपना दबदबा बनाना

अगर बात की जाए फिलिपकार्ड के मुख्यालय की तो क्या आपको पता है कि फ्लिपकार्ट की मुख्यालय सिंगापुर में है और इसका परिचालन सिर्फ और सिर्फ भारत में ही सीमित है टेनेसट क्लाउड बी वी के साथ सौदे के बाद फ्लिपकार्ड में बंसल की हिस्सेदारी करीबी 1.84 प्रतिशत रह गई

Flipkart में होगा चीन का हिस्सेदारी

Flipkart में अब होगा चीन का भी हिस्सेदारी ऐसे तो बस सिंगापुर में ही था और फ्लिपकार्ट भारत तक ही सीमित था लेकिन अब फ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी होगी चीन की चीन की टेक कंपनी टेनसेंट ने फ्लिप कार्ड से सह संस्थापक बिन्नी बसल से ई-कॉमर्स मंच पर हिस्सेदारी खरीदी टेनसेंट की यूरोपीय सब्सिडियरी के साथ यह समझौता 26.4 करोड़ डालर लगभग 2.060 करोड़ रुपये में हुआ

Flipkart

Flipkart का प्रचलन सिर्फ भारत में ही नहीं अब चीन भी लेगा हिस्सेदारी

अधिकारी दस्तावेज में यह जानकारी दी गई कि फ्लिपकार्ट का मुख्यालय सिंगापुर में है जो कि आज के समय में फ्लिपकार्ट की प्रचलन केवल भारत तक में ही सीमित है टेनसेंट क्लाउड बी वी के साथ सौदे के बाद बंसल हिस्सेदारी करीब 1.84 प्रतिशत रह गई

Flipkart

अखियां सौदा पूरा कब हुआ

यह सौदा 26 अक्टूबर 2021 को पूरा हुआ था और इसकी जानकारी सरकारी अधिकारियों को चालू वित्त वर्ष शुरुआत में दी गई अब फ्लिपकार्ड में दी गई टेनसेंट की अनुषंगी की जिम्मेदारी 0.72 फीसदी हो गई जो 26.4 करोड़ डॉलर है जुलाई 2021 तक ई-कॉमर्स कंपनी का मूल्यांकन 37.6 अरब डॉलर था बंसल और टेनसेंट के बीच सौदा जुलाई में हुई वित्तपोषित कवायद के बाद हुआ था उन वित्तपोषित दौड़ में 3.6 अरब डालर जुटाने के बाद फ्लिपकार्ट का मूल्यांकन बढ़कर 37.6 अरब डॉलर हो गया था

Flipkart

डील हुई सिंगापुर में

सूत्रों की माने तो यह सौदा सिंगापुर में हुआ है हालांकि फ्लिपकार्ड ने भारतीय अधिकारियों को कहा कि वह एक जिम्मेदार कंपनी है और तथा सौदा प्रेस नोट 3 के दायरे में नहीं आता

फोन नही था तो बिग बॉस में नही जा पाए, Adarsh Anand के स्ट्रगल की कहानी, उनकी जुबानी

हवा के एक झोंके ने Urvashi Rautela को बना दिया ऊप्स मोमेंट का शिकार, देखिए वीडियो

टोटल वैल्यू क्या है Flipkart की

बिन्नी बंसल ने हिस्सेदारी खरीदने के बाद फ्लिपकार्ड में टेनसेंट सब्सिडियरी की हिस्सेदारी 0.72 फ़ीसदी हो गई जो करीब 26.4 करोड़ डालर है जो करीब जुलाई 2021 तक ई-कॉमर्स कंपनी वैल्यूज 37.6 अरब डॉलर था

इस कंपनी को खड़ा किया था बिन्नी और सचिन बंसल

2017 में बिन्नी ने अपने सहयोगी सचिन बंसल के साथ मिलकर के एक बहुत ही अच्छा और लोगों तक घर बैठे ही सामान पहुंचाने वाली कंपनी का निर्माण किया था जो आज फ्लिपकार्ट के नाम से जाना जाता है जो की बात की जाए अगर सचिन की तो सचिन पहले ही अपनी हिस्सेदारी बेच करके इस कंपनी से बाहर जा चुके हैं लेकिन बिन्नी अभी भी इस कंपनी के साथ वैसे ही खड़ी है जैसे कि पहले इस कहानी को सचिन और बिन्नी ने मिलकर के रिकार्ड की अपनी पूरी कहानी लिखी थी

अब यह सवाल खड़ा होना लाजमी है कि फ्लिप कार्ड में कुछ बदलेगा कि नहीं तो हम आपको यहां पर बता दे कि चीनी कंपनी के आने से भी फ्लिपकार्ट में कोई बदलाव नहीं आएगा और जैसे पहले था फ्लिपकार्ट और जैसी सुविधाएं थी फ्लिपकार्ट में आज भी उसी तरीके की सुविधाएं रहेंगी असली कार्ड में फ्लिपकार्ट में नहीं होगा कोई बदलाव

Recent Posts