Categories: News

FIFA Women World Cup 2023: जानें कब और कहां देखें फीफा विमेन वर्ल्ड कप लाइव स्ट्रीमिंग

Published by

FIFA Women World Cup 2023: 20 जुलाई से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सह-मेजबानी मेंविमेंस फीफा वर्ल्ड के 9वें संस्करण का आगाज देखने को मिलेगा।

पहली बार ऐसा होगा जब दो देश मिलकर विमेंस फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन करेंगे ,जिसमें एक ऑस्ट्रेलिया और दूसरा न्यूजीलैंड हैं। वहीं इस बार कुल 32 टीमें कप जीतने के इरादे से खेल के मैदान उतरेंगी। इस मेगा इवेंट (FIFA Women World Cup 2023 Live Streaming Details) का खिताबी मुकाबला 20 अगस्त को सिडनी ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा।

USA की टीम का दबदबा

विमेंस फुटबॉल (FIFA Women World Cup 2023) का पिछली बार वर्ल्ड कप फ्रांस में साल 2019 में खेला गया था। इस बार मेगा इवेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और नार्वे की टीम के बीच होगा। वहीं पिछले 2 फीफा वर्ल्ड कप के वर्जन में USA की टीम का दबदबा देखने को मिला है। हालांकि, इस बार भी वहीं टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदारों में सबसे आगे ही है।

अमेरिका के अलावा इंग्लैंड विमेंस फुटबॉल टीम भी पिछले 2 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब हुई है, लेकिन  सेमीफाइनल से आगे सफलता हासिल नहीं कर पाईं। सह-मेजबान में दूसरी टीम ऑस्ट्रेलिया की भी गिनती प्रबल दावेदारों में हो रही है।

इस दिन तक जारी रहेगा फीफा महिला विमेंस वर्ल्ड कप

FIFA Women World Cup 2023

विमेंस फीफा वर्ल्ड कप (FIFA Women’s World Cup 2023) की शुरुआत 20 जुलाई से न्यूजीलैंड और नार्वे के बीच मुकाबले के साथ होगी। उस बाद राउंड ऑफ 16 की शुरुआत 5 से होगी और क्वार्टर फाइनल मुकाबले 11 अगस्त से शुरू होंगे।  15 और 16 अगस्त को 2 सेमीफाइनल मैच होंगे और फाइनल मुकाबला 20 अगस्त को सिडनी के एकोर स्टेडियम में खेला जाएगा।

नेपाल से भारत ऐसे घुसी थी सीमा हैदर हमने जांच की भारत नेपाल बॉर्डर की

एक हाथ से ई-रिक्शा और दूसरे हाथ से बच्चे को संभाल रही मां, इमोशनल कर देता है मां की ममता का यह

भारत में  फीफा विमेंस वर्ल्ड कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग

FIFA Women World Cup 2023

भारत में फीफा विमेंस वर्ल्ड कप मैचों (FIFA Women’s WC 2023 Streaming) का लाइव प्रसारण का अधिकार फैनकोड एप के पास है। यहां मोबाइल पर एप के जरिए जहां मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देख जा सकते है। साथ ही एंड्रायड टीवी पर भी फैनकोड एप को इंस्टाल करके मैच देख सकते हैं।

FIFA Women World Cup 2023 की मेजबानी

FIFA Women World Cup 2023

फीफा महिला विश्व कप 2023 ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया जाएगा, जिससे यह पहली बार सह-मेजबान महिला विश्व कप बन जाएगा। टूर्नामेंट 20 जुलाई से शुरू होगा और फाइनल 20 अगस्त को एकोर स्टेडियम सिडनी में आयोजित होगा।

Recent Posts