Fastest 50 in IPL
Fastest 50 in IPL: मुंबई की तंग गलियों में चाट का ठेला लगाकर आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफार्म तक पहुंचकर अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर देने वाले यशस्वी जायसवाल अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं । टाटा आईपीएल –2023 में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से वह फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक को अपना दीवाना बनाए हुए हैं । गुरुवार रात आईपीएल के 56वें मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम को न सिर्फ एकतरफा जीत दिलाई बल्कि कई रिकार्ड्स भी अपने नाम कर लिए ।
यशस्वी ने बीती रात खेले गए मुकाबले में आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी जमाई । उनकी तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर को 41 गेंद शेष रहते 9 विकेट से करारी शिकस्त दी ।
इस पोस्ट में
मुंबई में जन्मे और राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए एक और तूफानी पारी खेली । लक्ष्य का पीछा करने उतरे यशस्वी ने पहले ही ओवर से आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने पहला ओवर करने आए केकेआर के कप्तान नीतीश राणा की जमकर खबर ली और 26 रन कूट डाले ।
यशस्वी ने अकेले मोर्चा संभालते हुए मात्र 13 गेंदों में अर्धशतक जड़कर नया कीर्तिमान हासिल किया । अब वह आईपीएल में सबसे कम गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं । बता दें कि इससे पहले ये रिकार्ड के एल राहुल और पैट कमिंस के नाम था जिन्होंने क्रमशः 2018 और 2022 आईपीएल सीजन में 14–14 बॉल पर फिफ्टी जमाई थी ।
गुरुवार रात केकेआर के खिलाफ यशस्वी की खेली गई पारी 98* रन(47 गेंद,13*4,5*6) देखकर आम क्रिकेट प्रशंसक से लेकर दिग्गज क्रिकेटर भी मुरीद हो गए । 19 साल के यंग टैलेंट यशस्वी की प्रतिभा से प्रभावित होते हुए विराट कोहली समेत कई दिग्गजों ने उनकी भूरि–भूरि प्रशंसा की है । विराट ने इंस्टाग्राम स्टोरी लगाते हुए लिखा – ” क्या खूब खेले यशस्वी! काफी समय बाद मैने इस तरह की इनिंग्स देखी है । “
लखनऊ–बेंगुलरू के बीच मैच बना युद्ध का मैदान, फिर भिड़े कोहली–गंभीर, अब बीसीसीआई ने लिया ये एक्शन
गांव के लड़के ने बना दिया लड़ाकू विमानदेखिए कितनी तेज और ऊपर उड़ता है
वहीं भारत के 360° प्लेयर माने जाने वाले सूर्यकुमार यादव भी यशस्वी की बैटिंग देखकर उनके मुरीद हो गए हैं । उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि स्पेशल खिलाड़ी की स्पेशल पारी। बहुत खूब।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपनी धाकड़ फॉर्म के चलते यशस्वी न सिर्फ टूर्नामेंट में छाए हुए हैं बल्कि ऑरेंज कैप दावेदारों की लिस्ट में भी वह शीर्ष पर हैं । बता दें कि बीती रात नाबाद 98 रनों की बदौलत अब उनके 12 मैचों में 575 रन हो गए हैं जिनमें से 1 शतक और 4 फिफ्टी शामिल हैं । वह ऑरेंज कैप के दावेदारों में दूसरे नंबर पर हैं और उनसे आगे सिर्फ आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (576 रन) ही हैं ।
अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको चहेता बनाने वाले यशस्वी को लेकर अब सोशल मीडिया और दिग्गजों के बीच उनके टीम इंडिया में चुने जाने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं । क्रिकेट फैंस यशस्वी को इंडियन टी20 टीम में शामिल करने की मांग करने लगे हैं तो वहीं दिग्गज क्रिकेटर भी यशस्वी को जल्द ही नीली जर्सी में देश के लिए खेलते देखना चाहते हैं ।
कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की बैटिंग पटरी से उतरी नजर आई । वेंकटेश अय्यर(57 रन, 42 गेंद) के अलावा कोई भी बल्लेबाज RR के गेंदबाजों का सही से मुकाबला नहीं कर सका । केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाए। आरआर की तरफ से सर्वाधिक सफल गेंदबाज यजुवेंद्र चहल रहे जिन्होंने 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
वह अब आईपीएल के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के अलावा वर्तमान पर्पल कैप होल्डर भी हैं । वहीं जिस पिच पर केकेआर के बैट्समैन संघर्ष करते नजर आए तो वहीं युवा यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने लक्ष्य को बिल्कुल आसान बनाते हुए 41 गेंद शेष रहते 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया । 98 रनों की शानदार पारी खेलने वाले यशस्वी मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए ।