Categories: Bollywood news

farhan akhtar: 17 साल की उम्र में ही बने असिस्टेंट डायरेक्टर, जानिए फरहान अख्तर के बारे में कुछ रोचक तथ्य

Published by

farhan akhtar: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर का आज जन्मदिन है। farhan akhtar बॉलीवुड के एक ऑलराउंडर कलाकार हैं। एक्टिंग में माहिर होने के साथ ही वह बहुत ही अच्छे एक्टर, राइटर, बल्की एक बेहतरीन सिंगर और प्रोड्यूसर भी हैं। उन्होंने हर कला में अपना हाथ आजमाया कर उसमें जी जान से महेनत की और उसमें वे सफल भी हुए हैं। फरहान अख्तर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। वैसे एक सेलेब्रिटी की लाइफ का हर एक पहलु सुर्खियों में रहता है इस प्रकार ही फरहान भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट और पत्नी अधुना भवानी (Adhuna Bhabani) से तलाक से लेकर शिबानी दांडेकर को डेट करने और शादी तक, के हर फैसले पर फरहान फैंस की नजरों के घेरे में है। ऐसे में आज उनके बर्थ डे के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी हुई कुछ खास बातें बताते हैं,

17 साल की उम्र में ही बन गए थे असिस्टेंट डायरेक्टर

जावेद अख्तर के घर जन्में farhan akhtar ने करियर में कुछ फिल्में ऐसी की हैं, जिन्हें सिर्फ दर्शकों की सराहना मिली जबकि यूथ ने उनके किरदार को अपनाने की भी कोशिश की। वैसे तो फरहान अख्तर के फिल्मों के लिस्ट में ज्यादा फिल्में नहीं हैं, लेकिन उनकी यूथ ऑरियंटेड फिल्मों को आज भी लोग पसंद करते है। जावेद अख्तर और हनी ईरानी के बेटे farhan akhtar ने सिर्फ 17 साल की उम्र में ही बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के काम करना शुरू कर दिया था। उस बाद फिर उन्होंने 2001 में आमिर खान और प्रिटी जिंटा स्टार्रर ‘दिल चाहता है’ का निर्देशन किया।

पहली फिल्म में जिता नेशनल अवॉर्ड

farhan akhtar की पहली ही फिल्म ने कमाल कर दिया और उनकी फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म के लिए उन्होंने नेशनल अवॉर्ड भी जीता। इसके बाद वह रूके नहीं और उन्होंने कई फिल्में बनाईं और ये सभी हिट रहीं थीं। फिल्मों के अलावा उन्होंने लेखन में भी हाथ आजमाया और इसमें भी उन्हें सफलता मिली।

पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में

फिल्म मेकिंग और लेखक के तौर पर सफल होने के बाद उन्होंने एक अभिनेता के तौर पर शुरुआत की और इस मैदान में भी उन्होंने अपनी क्षमता के झंडे गाड़ कर यह साबित कर दिया कि वह हर काम में हिट हैं। वैसे फिल्मों के अलावा फरहान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं।
farhan akhtar ने साल 2000 में अधुना भवानी से शादी की थी। फरहान और अधुना के दो बच्चे हैं शाक्य और अकीरा। लेकिन, 2017 में दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए और तलाक ले लिया। दोनों ने तलाक लेने के बाद बतौर दोस्तो के अपना रिश्ता बरकरार रखा फिर भी इन दोनों के तलाक ने हर किसी को हैरानी में डाल दिया था।

कहीं आपके के गांव में भी तो ऐसी ही लूट नहीं मची है

अल्‍लू अर्जुन की ब्‍लॉकबस्‍टर Pushpa ने OTT पर मचा दी धूम

शिबानी दांडेकर से जल्द करेंगे शादी

farhan akhtar

अपने डिवोर्स के बाद farhan akhtar मॉडल और एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर को डेट कर रहे हैं। farhan akhtar और शिबानी के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। अब पिछले कुछ दिनों पहले ही दोनों ने शादी करने ऐलान भी कर दिया है।

farhan akhtar के कुछ अनसुने तथ्य

फिल्म जिंदगी मिलेगी ना दुबारा में फराहन ने काफी एडवेंचर किए लेकिन अपनी रियल लाईफ में उन्हें कॉकरोच से बहुत डर लगता है। आमिर खान को रंग दे बसंती मिलने से पहले फराहन को ही ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया था जिसका उन्हें आज भी अफ़सोस है । फरहान अख्तर अपनी निजी जिंदगी में बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति है। उन्होंने कई ब्रांडों का समर्थन भी किया है । फराहन अपने हेल्थ के लिये काफी कोन्शियस है और फिटनेस बनाए रखने के लिए वह रोज सुबह 5 बजे उठते जाते है। इसके अलावा कभी-कभी फील्म के लिए वह दिन में 6 घंटे तक वर्कआउट करते रहते है।

arhan akhtar

Recent Posts