Categories: सेहत

Eye Care Tips: आंखों को स्वस्थ रखने के लिए करें ये उपाय

Published by

Eye Care Tips: आज के समय में सबसे बड़ी समस्या आंखों की बन चुकी है जिसमें हर दूसरा व्यक्ति अब चश्मा लगाने लगा है ऐसा क्यों हो रहा है बता दें लगातार लैपटॉप हो मोबाइल पर काम करते रहने से सबसे बड़ी हानि आंखों को उठाना पड़ता है और धीरे-धीरे आपको आंखों की समस्या होने लगती है इतना ही नहीं कई बार तो खराब जीवनशैली अनहेल्दी खानपान गैजेट्स में आंखें नॉनस्टॉप गड़ाए रखना आपके देखने की दस्ता को कम कर देता है कम दिखना धुंधला दिखना ड्राई आंखें आंखों में दर्द में आंख के आसपास सूजन आदि लोगों की समस्या का कारण बनती है तो चलिए अब हम आपको आंखों को स्वस्थ रखने के कारणों को बताते है।

सुबह उठकर गैजेट्स से बनाए दूरी

Eye Care Tips

आज के समय में आप भी सोते वक्त मोबाइल चलाते हैं और सुबह उठते ही फिर हाथों में मोबाइल आ जाता है इसके बाद ऑफिस में काम के समय लैपटॉप ऐसी सूची में आंखों की देखभाल नहीं हो पाती और आंखें कमजोर हो जाती हैं तो ऐसे में आप अपने खान-पान का ख्याल रखें वह मोबाइल में नाइट मॉड या आइकॉन फोर्ड मोड़ लगा सकते हैं और संभव हो तो निश्चित व नियमित ही इसका प्रयोग करें।

नींद पूरी तरह ले

Eye Care Tips

यदि आप नियमित रूप से सोकर उठ रहे हैं तो इसका असर आंखों में पड़ता है ऐसे में आप पर्याप्त नींद लें जिससे आपको पर दिखने लगेगा अच्छी नींद से आंखों की सेहत दुरुस्त बनी रहती है आंखों की थकान स्वेलिंग वह आंखों के आसपास डार्क सर्किल जैसी समस्याएं नहीं होगी और प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है।

हेल्दी डाइट लें

Eye Care Tips

एक रिपोर्ट के मुताबिक आंखों को हेल्थी रखने के लिए स्वस्थ आहार लेना जरूर शुरू करें इसमें हरी पत्तेदार सब्जियों और मछली जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें साथ ही विटामिन ए विटामिन सी से युद्ध फूड विशेष रूप से वसायुक्त मछली का सेवन कर सकते है।

आंखों को बार-बार ना छुए

Eye Care Tips

आपने अक्सर ऐसे लोगों को देखा होगा जो बार बार अपनी आंखों को हाथों से छूट एआर करते रहते हैं पता होगा उंगलियों और हथेलियों में कई तरह के जन्म और बैक्टीरिया छिपे रहते हैं जो आंखों में पहुंच सकते हैं जिससे इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है ऐसी स्थिति में आप अपने हाथों को हमेशा स्वच्छ रखें

दुनिया की सबसे बड़ी तलवार और सबसे छोटी गीता और कुरान, सिर्फ़े दुकान जी के पास 

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का प्रधानमंत्री पर तंज, प्रधानमंत्री मोदी चलाक वक्ता

सनग्लास का करें प्रयोग

Eye Care Tips

आप अगर चश्मा लगाते हैं तो सबसे अच्छी क्वालिटी का सनग्लास लगवाएं विशेषताएं से क्लास लगवाए जो सूर्य की किरणों को से आपकी आंखों को बचाता है यदि आप अधिकतर समय धूप में रहते हैं तो मोतियाबिंद होने की संभावना बढ़ सकती है ऐसे में आप 99 से 100% UVA व UVB भी सुरक्षा प्रदान करने वाले चश्मे खरीदें।

Recent Posts