Categories: सेहत

Dry Fruit Price: मेवे की बढ़ती कीमतें कहीं कम ना कर दे होली की रौनक

Published by

Dry Fruit Price: आपको पता है कि होली का त्योहार बहुत नजदीक है और होली के अवसर पर घरों में विभिन्न प्रकार के पकवान बनाने की परंपरा है,इन पकवानों में मेरी का प्रयोग अधिक मात्रा में किया जाता है, लेकिन जिस तरीके से मेले की कीमतों में उछाल आ रहा है उससे हर किसी के मन में एक सवाल उठ रहा है कि कहीं मेवों की बढ़ती हुई कीमत होली की रौनक को कम ना कर दे।

Dry Fruit Price

आज हम आपको बताएंगे कि बाजार में मेवे की फुटकर कीमतों में किस तरीके से वृद्धि हो रही है।

₹100 पड़ गया काजू का दाम

Dry Fruit Price

आप सभी को बता दें कि काजू के दाम में तकरीबन ₹100 की वृद्धि हुई है, कारोबारियों के मुताबिक काजू की सामान्य कीमत ₹800 प्रति किलो हुआ करती थी जो अब बढ़कर ₹900 हो गई है।

अतः आप स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं कि काजू की कीमत में सीधे ₹100 की बढ़ोतरी हुई है जो कि सामान्य लोगों के लिए चिंता का विषय है।

किसमिस भी हुआ महंगा

Dry Fruit Price

पकवानों में प्रयोग होने वाले मेवे में किशमिश का भी एक महत्वपूर्ण स्थान है अतः त्यौहार से पूर्व किसमिस की कीमतों में बढ़ोतरी हर किसी के मन में कुछ सवाल खड़े कर रही है,आपको बता दें कि किसमिस की सामान्य कीमत ₹280 प्रति किलो हुआ करती थी क्योंकि बढ़कर 300 हो गई है।

चिरौंजी के भी बढ़ गए दाम

Dry Fruit Price

काजू और किशमिश की तरह चिरौंजी के दामों में भी अप्रत्याशित बढ़ोतरी दर्ज की गई है आपको बता दें कि चिरौंजी की सामान्य कीमत ₹1400 प्रति किलो हुआ करती थी जो कि अब बढ़कर 1500 ₹प्रति किलो हो गई है आप देख सकते हैं कि चिरौंजी की कीमत में भी ₹100 की वृद्धि हुई है।

महंगा हुआ मखाना

Dry Fruit Price

खीर व पंचामृत इत्यादि बनाने में मखाने का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है,लेकिन इस बार मखाना भी बहुत महंगा हुआ जा रहा है मखाने की बाजार में सामान्य कीमत ₹650 प्रति किलो हुआ करती थी जिसमें ₹50 की बढ़ोतरी हुई है और अब या सामान्यतः ₹700 प्रति किलो के भाव से मिल रहा है।

Modi का नमक खाये है नमक हलाली कैसे करे किधर जा रहा देश देखिए और सोचिए

NSE की पूर्व सीईओ ने किए कई खुलासे

पिस्ते की कीमत भी बढ़ी

Dry Fruit Price

पिस्ता जिसकी बाजार में कीमत समानता ₹900 प्रति किलो हुआ करती थी उसकी कीमत में भी अब काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और अब इसकी कीमत ₹1000 प्रति किलो से लेकर 1100 रु प्रति किलो हो गई है।

हालांकि सुखद पाती है कि बादाम की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं हुई है और बादाम इस समय भी ₹700 प्रति किलो की रेट पर ही टिका हुआ है।

Dry Fruit Price

Recent Posts