Categories: सेहत

Diet Tips: दही खाने के बाद इन 5 चीजों का नहीं करना चाहिए सेवन..

Published by

Diet Tips: अगर बात दही की जाए, तो दही खाने में सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होता है, लेकिन क्या आपको यह पता है कुछ चीजें ऐसी भी होती है । कि दही का सेवन करने के बाद से उन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, अगर आपको यह नहीं पता है। तो आइए आपको हम बताते हैं, कि दही खाने के बाद से किन चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए,

क्योंकि दही होता है बहुत ही ज्यादा ठंड और कुछ ऐसी चीजें होती हैं, जो गर्म होती हैं तो एक साथ में गर्म और ठंड चीज नहीं खाना चाहिए । अगर एक साथ में गर्म और ठंडा चीज का सेवन किया जाए तो वह सेहत पर गलत प्रभाव दिखाने लगता है ।

Worst Curd Combinations: सेहत के लिए अच्छी, दही के साथ कुछ चीजों को खाना नुकसानदायक होने लगता है, इससे पेट बिगड़ने या एलर्जी होने की संभावना बन जाती है ।

Diet Tips दही के साथ क्या नहीं खाना चाहिए

मौसम चाहे कोई भी हो खाने के साथ एक कप दही मिल जाए तो खाने का स्वाद कई गुना अच्छा हो जाता है, विटामिन बी-2, विटामिन बी 12, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पौटेशियम जैसे गुण वाली इस दही (Curd) का सेहत और त्वचा दोनों पर असर दिखाई देता है, प्रोबायोटिक से भरपूर दही यूं तो सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है, लेकिन खाने की कुछ अन्य चीजों को इसके साथ लेना या फिर दही खाने के तुरंत बाद इन चीजों का सेवन सेहत पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। आइए जानते हैं, ये फूड कौन-कौनसे हैं ।

Diet Tips

दही और दूध साथ में नहीं खाना चाहिए

आयुर्वेद की मानें तो एक वक्त पर प्रोटीन की अत्यधिक मात्रा वाले फूड्स को खाने से परहेज करना चाहिए, दही और मछली (Fish) दोनों ही प्रोटीन से भरपूर चीजें होती हैं। जिस चलते इन्हें साथ में खाने पर स्किन से जुड़ी दिक्कतें और अपच की समस्या होती है ।

दूध और दही (Milk and curd) का नाम तो साथ में लिया ही जाता है, लेकिन इन्हें साथ खाया नहीं जाता है। दूध और दही साथ खाना या फिर दही खाने के तुरंत बाद दूध पीने पर एसिडिटी, जी मिचलाना, सीने में जलन, पेट फूलना (Bloating) और दस्त आदि जैसी समस्या उत्पन्न होती है। वहीं, दूध और दही फैट्स से भी भरपूर हुआ करते हैं, इसलिए भी इन्हें साथ नहीं खाया जा सकता है ।

दही खाने के बाद आम से करें परहेज

दही खाने के तुरंत बाद आम खाने पर या दही के साथ आम (Mango) का सेवन करने पर शरीर में टॉक्सिन हो जाने की संभावनाएं बनी रहती हैं, यह फूड कोंबिनेशन एलर्जी का कारण बन जाता है ।

Diet Tips

पैर में चप्पल तक नही, घूम घूम कर भगवान की फोटो बेचते हैं, और हूबहू कुमार सानू की आवाज में गाते हैं

शादी करने से पहले जान लें ये खास बातें, शादीशुदा जीवन में आएंगी काम

Diet Tips दही और प्याज साथ में ना करें उपयोग

खाने में प्याज और दही को साथ खाना या फिर दही में प्याज (Onion) डालकर रायता बनाना एक गलत चुनाव माना जा सकता है, इसकी एक वजह है, कि दही की तासीर ठंडी होती है, जबकि प्याज की गर्म ठंडे-गर्म तासीर वाले फूड्स को साथ खाने पर शरीर में स्किन एलर्जी (Skin Allergy) और रिएक्शन की संभावनाएं बन जाती हैं ।

Diet Tips

Diet Tips, दही खाने के बाद बहुत ज्यादा तेल वाली तली हुई चीजों से खासा दूरी बनाना चाहिए, ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपकी पाचन क्रिया में अवरोध पैदा कर पेट में गड़बड़ का कारण बन जाता है ।

प्याज और दही आम और दही ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिनको खाने से त्वचा में और शरीर में कुछ दिक्कत हो सकती हैं और इसका परहेज ही करना चाहिए कभी भी दही खाने के बाद से प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए और ना ही आम का सेवन करना चाहिए क्योंकि यह शरीर पर गलत प्रभाव डाल सकते हैं

Recent Posts