

Covid 19 Vaccination
Covid 19 Vaccination: Madhya Pradesh के सागर जिले में एक ही सिरिंज से 30 स्कूली बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगा दी गई। इस मामले को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। हंगामे के बीच बच्चे को वैक्सीन लगाने वाले ट्रेनी एएनएम (ऑक्सीलरी नर्स मिडवाइफरी) का यह कहना है कि उसे एक ही सिरिंज दी गई और यह कहा गया कि इससे ही वैक्सीन लगाना है। इसमें उसकी कोई गलती नहीं, उसने केवल उच्च अधिकारियों का कहना माना है। इधर प्रशासन ने भी वैक्सीन लगाने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। हालांकि जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ भी विभागीय जांच के आदेश हो गए हैं ।
दरअसल यह घटना सागर जिले के जैन पब्लिक स्कूल में घटी। यहां स्कूली बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया था। इसमें स्वास्थ्य विभाग ने निजी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट की भी ड्यूटी लगा दी। इस दौरान यहां पहुंचे ट्रेनी एएनएम जितेंद्र राज ने वैक्सीनेशन शुरू कर दिया। उसने एक के बाद एक लगभग 30 बच्चों को एक ही सिरिंज से कोविड-19 वैक्सीन लगा दी। वो व्यक्ति लगा ही रहा था कि स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता दिनेश नामदेव की नजर उस पर पड़ी। उन्होंने इस पर आपत्ति दर्ज कराई और हंगामा मच गया।
इस पोस्ट में
उन्होंने वैक्सीन लगा रहे जितेंद्र राज से वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि जिस सर/मैडम ने भेजा है उनका नाम नहीं पता। मैंने 30 बच्चों को एक ही सिरिंज से कोविड-19 की वैक्सीन लगा दी। हमारे लिए एक ही सिरिंज भेजी गई थी। जो हमारे लिए गाड़ी में सिरिंज लेकर आए थे उन्होंने एक ही सिरिंज दी। मुझे यह पता था कि सिरिंज बदली जाती है। मैंने पूछा कि एक ही सिरिंज उपयोग करनी है तो उन्होंने कहा हां। तो इसमें हमारी क्या गलती, हमने कर दी एक ही सिरिंज यूज।
बता दें कि इस घटना की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमएचओ तुरंत स्कूल पहुंचे एवं जानकारी हासिल की। इस मामले में सीएमएचओ डॉ डीके गोस्वामी का यह कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान लापरवाही सामने आई है। इसकी जांच की जा रही है। उसके बाद से ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। जैसे ही ये मामला प्रभारी कलेक्टर छितिज सिंघल को पता चला, उन्होंने तुरंत ही मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सिंघल ने वैक्सीनेशन स्तर का भी निरीक्षण किया एवं लोगों से बातचीत की।
बिहार में हेलीकॉप्टर तो बना नही लेकिन यूपी के इस भाई ने मिसाईल और हेलीकॉप्टर बना दिया
बीते वर्ष जनवरी में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने “एक सुई, एक सिरिंज, एक बार” प्रोटोकॉल जारी किया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ जैसी संस्थाओं की ओर से भी ऐसे प्रोटोकॉल जारी किए गए हैं। बता दें कि 19 के दशक में एचआईवी संक्रमण के प्रसार के वक्त से ही डिस्पोजेबल सिरिंज का उपयोग किया जा रहा है। जिनका केवल एक बार उपयोग होता है।
Covid 19 Vaccination, अगर वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अभी तक वैक्सीन की 2,03,21,82,347 खुराके लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले दिन 40,69,241 खुराके लगाई गई हैं। देश में 12 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों एवं वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।