Categories: Corona Update

Covid-19 Booster Dose India: सरकार का अहम फैसला- कोविड बूस्टर डोज रविवार से 18 साल से सभी ऊपर के लोग लगवा सकते हैं

Published by
Covid-19 Booster Dose India

Covid-19 Booster Dose India: 10 अप्रैल यानी कि इसी रविवार से 18 साल से ज्यादा की उम्र का कोई भी शख्स अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र पर कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन रोज लगवा सकता है। रविवार से बूस्टर डोज को कोई वयस्क भी लगवा सकेगा। चूंकि दूसरी डोज लगवाने के बाद से कम से कम 9 महीने का गैप होना चाहिए यानि कि आपने अगर वैक्सीन की दूसरी डोज अभी हाल ही में लगवाया है तथा 9 महीने अभी पूरे नहीं हुए हैं। तो बूस्टर डोज नहीं लगवा सकेंगे।

ये सुविधा सारे निजी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगी। अब तक स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स कथा 60 वर्ष या फिर इससे शादी की उम्र के लोगों को 6.4 करोड़ से ज्यादा प्रिकॉशन रोज लग चुकी है।


वैक्सीनेशन कार्यक्रम सरकारी केंद्रों में बढ़ाया जाएगा

Covid-19 Booster Dose India



फिलहाल अभी सरकारी वैक्सीनेशन केंद्रों पर एलिजिबिलिटी पापुलेशन को बिना पैसे के कोविड-19 दक्षिण की पहली तथा दूसरी डोज लगाई जा रही है। इसके अलावा भी फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स तथा 60+ प्लस को प्रिकॉशन डोज भी सरकारी केंद्रों पर बिना पैसे के ही लगाया जा रहा है। हालांकि सरकारी केंद्रों पर डेस्टिनेशन कार्यक्रम जारी रहेगा तथा इसमें और तेजी भी लाई जाएगी।

अभी तक 15 प्लस में 96 प्रतिशत को कम से कम एक डोज


Covid-19 Booster Dose India बता दें कि भारत में पिछले वर्ष जनवरी से ही दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम चला रहा है और तो और इसे चरणबद्ध तरीके से भी शुरू किया गया था। पूरे देश में अभी तक 15 वर्ष की उम्र तथा इससे ज्यादा के 96 प्रतिशत लोगों को कोरोनावायरस इन की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है। जबकि वहीं पर 83 प्रतिशत को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 12 से 14 साल के आयु वर्ग में अभी तक लगभग 45 प्रतिशत को कम से कम एक डोज लग चुकी है।

Covid-19 Booster Dose India

शर्त है 9 महीने की


18 प्लस वालों के लिए बूस्टर डोज का ऐलान करते हुए केंद्र ने यह कहा है कि जो लोग 18 वर्ष से अधिक उम्र के हैं तथा covid vaccine की दूसरी खुराक के लिए 9 महीने का समय बीता चुके हैं। वह प्रीकॉशन डोज के पात्र होंगे। ये सारे प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरो पर उपलब्ध होगी।

जारी रहेगा पहला और दूसरा फ्री वैक्सीनेशन


स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह बताया है कि सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहले तथा दूसरे डोज के लिए फ्री में जारी टीकाकरण कार्यक्रम पहले की तरह ही जारी रहेंगे। इसके साथ ही साथ फ्रंटलाइन वर्करो, स्वास्थ्य कर्मियों तथा 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रीकॉशन डोज देना भी जारी रहेगा तथा इसकी रफ्तार और बढ़ाई जाएगी।

डीजल का दाम तो बढ़ गया पर किराया नही बढ़ रहा, बता रहे हैं टैक्सी चला कर रोजाना कमाने वाले

सेना कमांडर ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ , धारा 370 हटाना मजबूत और निर्णायक नेतृत्व का नतीज

एहतियाती खुराक क्या है कोविड वैक्सीन?


Covid-19 Booster Dose India बता दें कि एहतियाती खुराक उसी टीके की खुराक है। जिसे SARS-CoV-2 संक्रमण के खिलाफ ही दिया जाता है। हालांकि तीसरी खुराक की आवश्यकता पूरी दुनिया में वायरस के नए रूपों के बढ़ने के साथ देखी गई।

यह बूस्टर डोज 10 अप्रैल से लगाए जाएंगे


Covid-19 Booster Dose India गौरतलब है कि सरकार के निर्देश के अनुसार रविवार यानी कि 10 अप्रैल को बूस्टर डोज 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को लगाई जा सकेगी। अभी यह केवल निजी वैक्सीन सेंटर पर उपलब्ध होगी। हालांकि बूस्टर डोज उन्हें ही लगेगा जी ने इनकी पहली तथा दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

Recent Posts