General Manoj Pande: भारतीय थल सेना को आज नया सेना प्रमुख मिल गया है । अभी तक उप सेना प्रमुख रहे जनरल मनोज पांडे देश के 29 वें सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किये गए । वह जनरल मनोज मुकुंद नरवणे की जगह लेंगे। बता दें कि जनरल मनोज पांडे कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी हैं जो सेना प्रमुख का पदभार सम्भाल रहे हैं । उन्हें हाल ही में ( 1 फरवरी) को उप सेना प्रमुख बनाया गया था। अभी तक सेना प्रमुख रहे जनरल मनोज नरवणे शनिवार को पद से रिटायर हो गए हैं ।
इस पोस्ट में
General Manoj Pande पूर्वी सेना कमान का नेतृत्व कर चुके हैं । सेना प्रमुख बनने से पहले तक वह पूर्वी सेना कमान का नेतृत्व कर रहे थे जहां उनको सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में LAC की सुरक्षा का भार सौंपा गया था । बता दें कि जनरल मनोज पांडे के सेना प्रमुख बनने की घोषणा पहले ही कि जा चुकी थी जब वह उप सेना प्रमुख का कार्यभार संभाल रहे थे। उन्हें अगला सेना प्रमुख बनाये जाने की घोषणा 18 अप्रैल को की गई थी । सेना मुख्यालय में अतिरिक्त महानिदेशक( ADG) के रूप में कार्य किया। वह दक्षिणी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ भी रहे ।
देश के नये सेना प्रमुख General Manoj Pande का जन्म नागपुर में हुआ था । उनका परिवार वहीं से सम्बंधित है । जनरल मनोज पांडे के पिता डॉ सी जी पांडे और रेडियो अनाउंसर मां प्रेमा थे। बचपन से ही पढ़ाई एवं शारीरिक गतिविधियों में अव्वल रहे मनोज पांडे ने स्कूली शिक्षा के बाद NDA जॉइन कर ली । उसके बाद उन्होंने IMA ( इंडियन मिलिट्री अकेडमी) जॉइन की और अफसर बनकर देश सेवा में लग गए । उन्होंने 1987 में डेंटल सर्जन डॉ अर्चना सलपेकर से शादी की।
बता दें कि देश सेवा के लिए General Manoj Pande को कई अवार्ड्स से सम्मानित किया गया है । उन्हें परम् विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है । बता दें कि जनरल मनोज पांडे को 1992 में बॉम्बे सैपर्स( कॉर्प्स ऑफ इंजीनियर्स की एक रेजिमेंट) से कमीशन मिला । ब्रिटेन के किम्बरले कालेज के हिस्सा रहे। उन्होंने पूर्वोत्तर भारत मे भी बतौर ब्रिगेड मेजर सेवाएं दीं और उन्हें । उन्होंने बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल इथियोपिया और एरिट्रिया में बतौर चीफ इंजीनियर काम किया । वह अंडमान निकोबार कमान में बतौर प्रमुख के रूप में भी काम कर चुके हैं ।
प्रधानाचार्या स्कूल में क्यों नहीं जाने दे रहीं थी फिर बाद में स्कूल में जो मिला वो देखिए
बता दें कि 29 वें सेना प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण करने वाले जनरल मनोज पांडे के सामने कई तरह की चुनौतियां भी हैं । उन्होंने ऐसे समय मे पद भार ग्रहण किया है जब देश कई तरह की सुरक्षा चुनौतियों से घिरा हुआ है । पाकिस्तान सहित चीन से लगती सीमा रेखा में अशांति इसके उदाहरण हैं । यद्यपि जनरल मनोज पांडे को चीन से लगती सीमा पर काम करने का लंबा अनुभव है ।
जहां एक ओर भारत सरकार तीनों सेनाओं को संगठित करने हेतु चीफ ऑफ स्टाफ जैसे पद की घोषणा कर अमल में ला चुकी है वहीं नये बने थल सेना प्रमुख के समक्ष 1.3 मिलियन( करीब 13 लाख) थल सेना के सही कार्यान्वयन के रूप में चुनौती भी है ।
नये बने सेना प्रमुख General Manoj Pande जम्मू कश्मीर में चलने वाले ऑपरेशन पराक्रम का भी हिस्सा रह चुके हैं । वे जम्मू कश्मीर में कई आतंकवाद विरोधी अभियानों में हिस्सा ले चुके हैं । बता दें कि ऑपरेशन पराक्रम की शुरुआत भारतीय सेना द्वारा तब की गई थी जब आतंकियों ने भारत की संसद भवन पर आतंकी हमला किया था ।