Categories: News

Nupoor Sharma के एक विवादित बयान के वजह से क्या कह रहे हैं अरब देश, बीजेपी और भारत को लेकर..

Published by
Nupoor Sharma

Nupoor Sharma: कतर है भारत से नाराज भारत को मांग ली पड़ सकती है कतर से माफी क्योंकि नूपुर शर्मा ने एक डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी

बीजेपी नेता की ओर से पैगम्बर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर कतर और कुवैत रविवार को उनके देश में स्थित भारतीय राजदूत को तलब किया और अपना विरोध भी प्रकट किया

रविवार को इस मुद्दे पर नाराजगी जताते हुए कतर के विदेश मंत्रालय ने दोहा में मौजूद भारत के राजदूत दीपक मित्तल को तलब किया

Nupoor Sharma

Nupoor Sharma और नवीन कुमार जिंदल आखिर क्यों है ट्रेंड में

बीजेपी की राष्ट्र प्रवक्ता Nupoor Sharma एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता नवीन कुमार ने समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किया था नूपुर शर्मा के बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनका विरोध किया गया और उनके लिए ऑनलाइन अभियान चलाया गया और उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई और साथ ही उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया नूपुर शर्मा सस्पेंशन के बाद कहा कि शब्द बिना शर्त के वापस लेती हूं और जिंदल ने कहा कि धर्म को गलत कहना या उनकी दुखी करने का इरादा नहीं था

Nupoor Sharma

कतर के विदेश मंत्री ने क्या कहा भारत की राजदूत को

  • कतर के विदेश मंत्री सुल्तान बिन साद अल-मुराईखी ने भारतीय राजदूत को इस बाबत कतर की प्रतिक्रिया ऑफिशियल नोट सौंपा और मंत्रालय ने अपने एक बयान में इसकी जानकारी दी जिसने भारत की सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से की गई कार्रवाई का स्वागत किया गया जिसमें विवादास्पद बयान देने वाले नेताओं को निलंबित और निष्कासित करने की बात की गई और साथ ही यह भी कहा गया कि कतर भारत सरकार की ओर से इस पर सार्वजनिक माफी और इन टिप्पणी का निंदा की उम्मीद करता है
Nupoor Sharma

भारत के उपराष्ट्रपति इस वक्त कतर के दौरे पर हैं

भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू इस वक्त कतर के दौरे पर हैं और रविवार को उन्होंने कहा कि कतर के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से खालिद बिन खलीफा बिन अब्दुल अजीम अल- थानी से मुलाकात की

  • क़तर के राजदूत ने यह भी कहा कि हमारे देश में हर सम्मान किया जाता है और किसी भी धर्म पर कोई गलत तरीके से बोलेगा तो उस पर कार्यवाही की जाएगी पहले से ही इस पर कड़ी कार्यवाही की जा चुकी है किसी भी धर्म की आलोचना भारत नहीं बर्दाश्त करता है

ट्वीट कर ओआईसी क्या बताया आइए जानते हैं

एक के बाद एक कई ट्वीट पर ओआईसी कहा कि भारत में मुसलमानों के खिलाफ सुनियोजित हिंसा बढ़ रही है उन पर पाबंदी भी लगाई जा रही है ओआईसी बात पर भी चर्चा की हिजाब बैन और मुसलमानों की संपत्ति पर भी नुकसान पहुंचाए जा रहे हैं

Nupoor Sharma

कतर ने कहा कि माफी मांगे भारत फिर क्या दिया जवाब भारत

भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने इस सिलसिले मे मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल जवाब नहीं कहा है की देश के राजदूत में बैठक हुई जिसमें धार्मिक शख्सियत पर भारत के व्यक्तियों के जरिए अपमानजनक मान जनक ट्वीट के संबंध में चिंता व्यक्त की गई कि यह ट्वीट किसी तरह से भारत के विचार को नहीं दर्शाते हैं यह शरारती तत्वों के विचार हैं

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए QR CODE में कीजिए यह बदलाव…

किस नेता को अपना DNA चेक करना चाहिए बता रहे हैं Manish Kashyap

हमारी संस्कृति विरासत और अनेकता में एकता की मजबूती परंपराओं के अनुरूप भारत सरकार सभी धर्मों को अपना सर्वोच्च सम्मान देता है और अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पहले से कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है

बीजेपी की सफाई Nupoor Sharma के बयान पर

Nupoor Sharma के बयान पर हुए हंगामे के बाद बीजेपी ने दी सफाई, बीजेपी ने कहा कि मेरी पार्टी हर धर्म का सम्मान करती है बीजेपी ने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ अपने एक प्रवक्ता की टिप्पणी से पैदा हुए विवाद को लेकर कहा कि वह सभी धर्मों का आदर करती है और किसी भी महापुरुष के अपमान का पुरजोर निंदा करती है पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी पैदा हुए विवाद पर पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी ऐसी इसे भी विचारधारा के बिल्कुल खिलाफ है जो किसी संप्रदाय या धर्म का अपमान करें

Recent Posts