Commonwealth Games 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेलों की तीसरी सबसे बड़ी प्रतियोगिता कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 का समापन हो गया है । 11 दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में करीब 5 हजार एथलीटों ने भाग लिया । जहां भारत का प्रदर्शन इस बार शानदार रहा और उसकी झोली में कुल 22 स्वर्ण सहित 61 मेडल आये । वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टेबल पर 67 स्वर्ण पदक सहित कुल 178 पदकों के साथ टॉप किया है ।
बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स-2022 का समापन इंग्लैंड के बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में भव्य तरीके से किया गया । वहीं विक्टोरिया के गवर्नर को राष्ट्रमंडल खेलों का फ्लैग सौंपा गया । बता दें कि अगले राष्ट्रमंडल खेल( कामनवेल्थ गेम्स) साल 2026 में ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया शहर में आयोजित होंगे ।
इस पोस्ट में
बता दें कि 28 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक बर्मिंघम में चले राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है । जहां भारतीय खिलाड़ियों ने हर स्पर्धा में अपनी चमक बिखेरते हुए भारत को मेडल दिलाये वहीं शूटिंग को प्रतियोगिता से हटा दिए जाने के बाद भी भारतीय एथलीटों का जलवा जारी रहा । भारत ने इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में 22 स्वर्ण, 15 रजत और 23 कांस्य पदक जीतकर कुल 61 मेडल अपने नाम किये । बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया, मेजबान इंग्लैंड और कनाडा के बाद चौथे स्थान पर रहा ।
इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में 19 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं । जहां कामनवेल्थ में लंबे समय बाद क्रिकेट की वापसी हुई है वहीं जूडो को शामिल किया गया हालांकि भारत को जिस प्रतियोगिता में ज्यादा मेडल मिलने की उम्मीद रहती है वह शूटिंग प्रतियोगिता इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल नहीं की गई थी ।
इस बार के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत को जिस इवेंट में सबसे अधिक मेडल मिले वह कुश्ती है । बता दें कि इंडियन रेसलर्स ने विभिन्न भार वर्ग वाली प्रतियोगिताओं में 6 स्वर्ण सहित कुल 12 मेडल देश को दिलाये । इस इवेंट में भारत को 6 स्वर्ण, 1 रजत और 5 कांस्य पदक मिले हैं । वहीं कुश्ती के बाद सबसे अधिक पदक भारोत्तोलन में आये हैं ।
वेटलिफ्टिंग में भारतीय एथलीटों ने 10 मेडल जीते हैं । इस इवेंट में भारत सारे राष्ट्रमंडल देशों को पछाड़कर पहले स्थान पर रहा । बता दें कि बर्मिंघम में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स में करीब 200 भारतीय एथलीटों ने 16 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया ।
राष्ट्रमंडल खेल-2022 के अंतिम दिन भी भारतीयों ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 गोल्ड सहित 6 मेडल जीते। बता दें कि भारत ने आयोजन के आखिरी दिन 3 गोल्ड मेडल बैडमिंटन में जीते। हालांकि भारत के हिस्से में निराशा भी आई जब भारतीय पुरुषों की हाकी टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई । जबकि कामनवेल्थ में क्रिकेट की वापसी होने के बाद भारतीय महिला टीम ने शानदार खेल दिखाया और फाइनल में जगह बनाई ।
हालांकि कुछ ही अंतर से टीम स्वर्ण पदक जीतने से चूक गयी जब ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने करीबी मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रन से मात दी । भारत को इस इवेंट में रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।
गांव का रहने वाला 12वीं पास एक लड़का यूट्यूब पर विडियो देख देख बन गया वैज्ञानिक
Smriti Khanna कूड़े के डिब्बे से ड्रिंक उठाकर पीती दिखाई दी, असली सच एक्ट्रेस ने बताया
Commonwealth Games 2022, भारत को इस बार के कॉमनवेल्थ गेम्स में 22 स्वर्ण पदक प्राप्त हुए हैं । जहां पीवी सिंधू, मीराबाई चानू, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया जैसे जाने माने नामों ने देश को गोल्ड मेडल दिलाये वहीं कुछ ऐसे नाम भी हैं जो इस प्रतियोगिता में खास तौर से चमके । इन्ही में से लान बॉल प्रतियोगिता में भारतीय महिलाओं की चौकड़ी भी शामिल हैं जिसने इस लॉन बाल में पहली बार देश को गोल्ड के रूप में कोई मेडल दिलाया ।