Raju Srivastava: Famous कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक उन्हें AIIMS में ventilator support पर रखा गया है. हालत गंभीर होने पर पहले उन्हें इमरजेंसी medicine department में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था. बाद में CCU (Cardiac Care Unit) में भर्ती कराया गया.
इस पोस्ट में
Uttar Pradesh फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव (58 साल) को treadmill पर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आया था. उनके सीने में अचानक pain हुआ और वे नीचे गिर गए थे. इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके gym trainer
फौरन hospital लेकर गए।
हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की angiography की गई जिसमें एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी block मिला है. Doctors का कहना है कि उनकी हालत फिलहाल बेहद नाजुक हैं, लिहाजा उन्हें ventilator support पर रखा गया है.
AIMS के सूत्रों के अनुसार उन्हें आपातकालीन चिकित्सा विभाग के doctors की एक टीम ने recover किया था. इसके बाद उन्हें कार्डियक care यूनिट में admit किया गया था. सूत्रों ने बताया कि उनकी हालत serious है.
राजू के P. R.O अजीत का कहना है कॉमेडियन Raju Srivastava पार्टी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने के लिए दिल्ली में थे. सुबह जिम करने गए, जिम करते करते उन्हें कार्डियक attack आया.
राजू श्रीवास्तव TV के कई पॉपुलर शोज का हिस्सा रह चुके हैं. समय-समय पर अपने जोक और कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाते और हंसाते देखे गए हैं. राजू श्रीवास्तव देश के best कॉमेडियन्स में शुमार किए जाते हैं. राजू श्रीवास्तव को ”,big boss ‘शक्तिमान’, ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’, ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘द
Kapil show’ में देखा जा चुका है. इनके अलावा भी राजू श्रीवास्तव कई shows में नजर आ चुके हैं. राजू श्रीवास्तव की गंभीर हालत के बाद उनके fans काफी tension में आ गए हैं. साथ ही उनके जल्द से जल्द recover होने की दुआएं भी कर रहे हैं.
सोचने वाली बात यह है कि सबको हंसाने और गुदगुदाने वाला आदमी क्या अंदर से इतना कमजोर था,कि उसे हार्टअटैक जैसी बीमारी ने अपने में जकड़ लिया या ऊपर से हंसने हंसाने वाला आदमी अंदर से काफी दुखी और परेशान रहा होगा इसकी वजह से उन्हें हार्टअटैक आया . बरहाल कारण कुछ भी हो लेकिन राजू श्रीवास्तव जैसे आदमी कोई दुनिया को बहुत जरूरत है, इसीलिए उनके फैंस और उनकी कॉमेडी को पसंद करने वाले लोग उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.