Categories: News

CNG Price in Delhi: ऑटो चालकों ने केजरीवाल से पूछा-“शराब 1 पर 1 फ्री थी तो फिर CNG के रेट दोगुने क्यों किये?” हड़ताल जारी

Published by
CNG Price in Delhi

CNG Price in Delhi: दिल्ली और एनसीआर में CNG ऑटो चालकों की हड़ताल जारी है । कल 18 अप्रैल से 2 दिवसीय हड़ताल का यह दूसरा दिन है। कैब और CNG ऑटो चालक दिल्ली सरकार द्वारा 1 महीने में CNG 30-32 रुपये महंगी करने के खिलाफ हड़ताल कर रहे हैं । बता दें कि हड़ताल में बैठे CNG चालकों की प्रमुख मांगों में से एक CNG पर 35 रुपये सब्सिडी की मांग भी है । एक चालक ने मीडिया से बात करते हुए अपनी परेशानी साझा की । उसने कहा , हम ऑटो चालक 2 दिन से हड़ताल पर हैं। दिल्ली सरकार मनमानी कर रही है ।

35 रुपये किलो CNG मिलती थी जो अब 72 रुपये हो गयी है, बताइए कहाँ से गुजारा करें।” ऑटो चालक ने केजरीवाल सरकार से मांग करते हुए कहा,” जब दिल्ली में शराब की 1 बोतल खरीदने पर 1 बोतल फ्री दी जाती थी तब यही नियम CNG में भी क्यों नहीं हो सकता। अगर हम 1 किलो CNG खरीदें तो हमें 1 किलो CNG मुफ्त मिलनी चाहिए जैसे शराब में नियम सरकार लागू किये थी। अगर ये नहीं कर सकते तो फिर ऑटो का किराया बढ़ाया जाए । यही हमारी मांग है ।”

CNG Price in Delhi

टैक्सी चालकों की क्या हैं मांगें

CNG Price in Delhi

बता दें कि दिल्ली में टैक्सी चालक हड़ताल पर हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं । यदि हम हड़ताल कर रहे CNG ऑटो चालकों की मांगों पर बात करें तो उनकी तीन प्रमुख मांगे हैं । सबसे पहली मांग CNG पर सरकार द्वारा 35 रुपये सब्सिडी दिए जाने की है । दूसरी मांग किराए में बढ़ोतरी और तीसरी मांग कैब के रेट सरकार द्वारा तय करने को लेकर है । बता दें कि दिल्ली में करीब 95 हजार ऑटो जबकि करीब 75 हजार से अधिक टैक्सी पंजीकृत हैं ।

सड़कें पड़ी हैं सूनी, नहीं मिल रहे ऑटो,भटक रहे यात्री

CNG Price in Delhi

ऑटो चालकों की 2 दिनी हड़ताल का दिल्ली में व्यापक असर देखा जा रहा है । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निकलने वाले यात्रियों को ऑटो नहीं मिल रहे । सवारियां 2-2 घण्टे तक इंतजार कर रही हैं । जो थोड़े बहुत ऑटो और कैब चल भी रहे वो मनमाना किराया वसूल रहे हैं जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हो रही है ।

दिल्ली सरकार ने अब तक बस आश्वासन भर दिया है

CNG Price in Delhi

CNG Price in Delhi, गौरतलब है कि जहां दिल्ली जैसे मेट्रो शहर में ऑटो चालक चक्का जाम किये पड़े हैं वहीं दिल्ली सरकार बस आश्वासन भर दे रही है । हड़ताल का आज दूसरा दिन है जबकि दिल्ली की केजरीवाल सरकार मांगों पर विचार ही कर रही है । परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा है कि CNG ऑटो चालकों की मांगों को लेकर सरकार ने उच्चस्तरीय समिति गठित कर दी है। उन्होंने कहा,” CNG चालकों की मांगों को लेकर उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है ।

विचार करने के बाद कमेटी जैसी सिफारिश करेगी सरकार उसे लागू करेगी। ” उन्होंने आगे कहा,” जब तक समिति अपनी सिफारिशें सरकार को नहीं सौंपती तब तक ऑटो चालकों को यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए हड़ताल बन्द कर देनी चाहिए ।”

फिलहाल ऑटो चालक अब भी हड़ताल पर हैं और जब तक सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती तब तक वह वापस ऑटो सड़क पर लाने के मूड में नहीं हैं ।

कुछ यूनियनों ने हड़ताल खत्म कर दी थी

CNG Price in Delhi

बता दें कि कल से शुरू हुई हड़ताल के आधे दिन बीत जाने के बाद कुछ यूनियनों ने हड़ताल वापस ले ली थी जिससे रोड पर ऑटो तो दिखे लेकिन बहुत कम । एक अनुमान के मुताबिक करीब 5-7 % ऑटो ही सड़क पर चल रहे हैं इन्ही के जिम्मे दिल्ली जैसे शहर की सवारियों को लाना- ले जाना है बाकी अधिकांश ऑटो हड़ताल पर हैं ।

ये बच्चा का गाना सुन बड़े- बड़े सिंगर को भूल जाएंगे, अब होगा ये Viral

ड्यूटी निभाते हुए सडक के किनारे बच्चे को ट्यूशन दे रहा था ट्रैफिक पुलिस कर्मी, यूजर कर रहे सलाम

कल केजरीवाल के आवास के बाहर भी किया था प्रदर्शन

CNG Price in Delhi, कल हड़ताल कर रहे ऑटो चालकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास के बाहर भी प्रदर्शन किया । उनकी मांग थी कि मुख्यमंत्री केजरीवाल से उनकी बात हो और वह ठोस आश्वासन दें । ऑटो चालकों ने कहा कि यदि केजरीवाल जी ने मांगे नहीं मानीं तो वह केंद्र से अपनी मांगें मनवाएँगे। बता दें कि CNG ऑटो चालकों के अलावा टैक्सी और बसों के चालक हड़ताल पर उतर आए हैं । उनकी मुख्य मांग CNG की बढ़ती कीमतों में सरकार द्वारा लगाम लगाने को लेकर है ।

Recent Posts