CM Yogi Tweet: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार माफियाओं पर ही सख्त नहीं बल्कि शासकीय कार्यालयों में कर्मचारी तथा अधिकारियों पर भी पूरी तरह से सख्त नजर आ रहे हैं। ऐसी लापरवाही सरकारी कर्मचारी अक्सर करते हुए पाए जाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों तथा कर्मचारियों की शासकीय कार्यालयों में समय पर ना पहुंचने पर सख्त नजर आए। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि इस पर सतत रूप से औचक निरीक्षण किया जाए।
इस पोस्ट में
दफ्तर में लंच के समय दफ्तर से निकलने वाले अफसर तथा कर्मचारी घंटों अपने समय से काम पर नहीं लौटते हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की पड़ताल का संज्ञान लिया है। उन्होंने यह कहा कि टीम-9 की बैठक में शख्ति से निर्देश दिए गए हैं कि दफ्तर में लंच का समय आधे घंटे से अधिक का नहीं होना चाहिए। बता दें कि अधिकतर अफसर लंच के समय कहीं न कहीं निकल ही जाते हैं। इसके बाद से 2 घंटे तक दफ्तर वापस नहीं लौटते।सीएम योगी ने इस खबर के बाद से ही ये निर्देश दिए गए है कि शासकीय कार्यालयों में अनुशासन का माहौल बनाए रखना जरूरी है। सारे अधिकारी व कर्मचारी वक्त पर ही कार्यालय आएं। ये भी सुनिश्चित किया जाए कि दफ्तर में लंच का समय आधे घंटे से अधिक का नहीं होना चाहिए।
CM Yogi Tweet, सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह कहा कि शुचिता तथा पारदर्शिता के मद्देनजर ये सुनिश्चित कराई जाएगी पीडब्ल्यूडी, आरईएस आदि विभागों में डीपीआर तैयार करने वाली संस्था टेंडर प्रक्रिया में भाग ना लें।
CM Yogi Tweet बता दें कि पहले सीएम कार्यालय में लंच के टाइम को लेकर मिली शिकायत पर निर्देश जारी किए तो वह अब शासकीय कार्यालयों में अफसरों तथा कर्मचारियों की लेटलतीफी के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने यह कहा है कि शासकीय कार्यालयों में सारे अधिकारी तथा कर्मचारी की समय में उपस्थित होना सुनिश्चित की जाए।
चूंकि सरकारी कार्यालय में लेटलतीफी कतई स्वीकार नहीं की जाएगी। हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण भी किया जाए। अधिकारियों तथा अफसरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।
इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में नियम विरुद्ध संचालित तथा अधोमानक नर्सिंग कॉलेजों को चिन्हित कर इनके संचालकों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए हैं। इसी के साथ ही उन्होंने बिना मान्यता के संचालित हो रहे कालेजों के खिलाफ भी एक्शन को लेकर निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री योगी ने यह कहा है कि ऐसे कॉलेज युवाओं के भविष्य के साथ साफ-साफ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे में इनके खिलाफ मिल रही जानकारी तथा शिकायतों को बहुत ही गंभीरता से लिया जाए व उन पर कार्यवाही की जाए।
CM Yogi Tweet आपको बता दें कि कई जगहों से बिना मान्यता के संचालित हो रहे कालेजों में युवाओं के भविष्य के साथ साफ-साफ खिलवाड़ हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश है कि इन कॉलेजों को चिन्हित कर जो भी शिकायतें इनसे संबंधित की जा रही हैं उनको और भी गंभीरता से लिया जाए। इसके साथ ही उन शिकायतों पर कार्यवाही भी की जाए। जिससे कि छात्रों के भविष्य को बचाया जा सके।
कई सौ करोड़ का स्टेडियम तो बना लेकिन कभी कोई मैच नहीं हुआ,देखिए
CM Nitish Kumar के कार्यक्रम में धमाका… सुरक्षा में चूक सिर्फ गलती या फिर साजिश?
CM Yogi Tweet उन्होंने यह कहा कि बिना मान्यता कॉलेज संचालन युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। ऐसी हर जानकारी तथा शिकायत को पूरी गंभीरता से लेते हुए तत्परता से इस पर कार्यवाही भी की जाए। सीएम योगी ने गेहूं की सरकारी खरीद को बेहतर बनाने के लिए क्रय केंद्रों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं। जिससे हर एक किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सकेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि हर हाल में किसानों को उनके गेहूं का भुगतान तय समय सीमा के अंदर ही हो जाना चाहिए। सीएम योगी ने सीमावर्ती कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए यह कहा है कि ऐसे सरहदी जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए।