Categories: राजनीती

CM Yogi Adityanath: सीएम योगी से बोले सांसद रवि किशन, खाली पर्चा भर कर चले जाएगा, यहां पर प्रचार नहीं करना आपको बहुत ही बेज्जती होगी

Published by
CM Yogi Adityanath & sansad Ravi Kishan

CM Yogi Adityanath : आज गोरखपुर की सदर विधानसभा सीट से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्चा भरा। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही गोरखपुर से सांसद तथा एक्टर रवि किशन भी मौजूद थे। इस मौके पर सांसद रवि किशन ने यह कहा कि गोरखपुर की जनता योगी आदित्यनाथ को रिकॉर्ड मतों से जीता कर फिर से सत्ता की कमान उनके हाथों में जरूर सौंपेगी। रवि किशन ने यह भी कहा कि महाराज जी ‌ यानी योगी आदित्यनाथ के नाम पर पूरा गोरखपुर भी चुनाव लड़ना है।

सांसद रवि किशन सी CM Yogi Adityanath से कहें


एक निजी चैनल के साथ बात करते हुए गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने यह कहा कि CM Yogi Adityanath को लेकर गोरखपुर के लोगों में भारी उत्साह भी हैं। एक्टर व सांसद रवि किशन ने भोजपुरी में यह कहा ‘महाराज जी के बोलली खाली पर्चा भर के चल जइहा, आपको यहां पर प्रचार नहीं करना है, बड़ी ही बेज्जती होगी। आपको तो लाखों और से जिताने का काम गोरखपुर की जनता ही करेगी। यूपी की इतिहास में इतनी बड़ी जीत नहीं हुई होगी जो महाराज जी की होने वाली है।’

वाह क्या हालत है, स्कूल से सभी शिक्षक गायब, बच्चे खेल रहे, दारू की बोतल पड़ी हुई है

Piyush Jain का धन साबित हुआ काला धन, जानिये क्या होगी कार्यवाही, कितना लगेगा जुर्माना

‘यूपी में सब बा’ सांसद रवि किशन इस गाने को लेकर चर्चा में रहे



मालूम हो कि गोरखपुर के बीजेपी के सांसद व हिंदी भोजपुरी सिनेमा के बड़े एक्टर रवि किशन हाल ही में आए अपने सॉन्ग “यूपी में सब बा” की वजह से खासे चर्चित रहे हैं। के प्रचार के लिए गाय गए रवि किशन की इस गीत में योगी सरकार के विकास कार्यो की जमकर तारीफ भी की गई है। वैसे तो यह सुना जा रहा है कि “यूपी में सब बा” के बाद रवि किशन जल्दी ही अपना एक नया दूसरा वीडियो सॉन्ग भी इसी तर्ज पर ही ला रहे हैं।

आपको बता दें कि अपनी खांसा अंदाज के लिए हमेशा से मीडिया की सुर्खियों में बने रहने वाले सांसद रवि किशन ने फरवरी 2021 में भी गोरखपुर के मंच पर कुछ ऐसा ही कह दिया था कि वहां पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुराने लगी थे।

Recent Posts