Defense Budget: भारत के मुकाबले चीन ने बढ़ाया अपना 3 गुना रक्षा बजट

Published by

Defense Budget: सोने का भारत और चीन के संबंधों से अच्छी तरह वाकिफ हैं चीन हमेशा से दूसरे देशों के प्रति खासकर भारत के प्रति अपना साम्राज्य वादी रवैया बनाता है वह लगातार भारत की जमीन पर कब्जा करने की नापाक कोशिश करता रहता है इसी क्रम में चीन ने शनिवार को अपना वार्षिक रक्षा बजट पिछले साल के 209 अरब डालर से 7.1 फ़ीसदी बढ़ा कर 230 अरब डॉलर कर दिया है

चीन के प्रधानमंत्री ली कीकियांग द्वारा नेशनल पीपुल्स कांग्रेस को पेश बजट प्रस्तावों के मसौदे के मुताबिक चीन सरकार वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.45 युआन यानी 230 अरब डालर का रक्षा बजट प्रस्तावित कर रही है जो कि भारत के सैन्य खर्च का 3 गुना है ऐसे में या भारत के लिए विचार का विषय बन जाता है।

वृहद युद्ध तैयारी करेगा चीन

Defense Budget

आपको बता दें एनपीसी यानी नेशनल पीपुल्स कांग्रेस का पेश कार्य रिपोर्ट मैं लेने पीएलए अर्थात चीनी सेना से विराट युद्ध तैयारी का आह्वान किया है पीएम लीके कि यांग ने कहा पीएलए को चीनी संप्रभुता सुरक्षा और विकास हितों की रक्षा के लिए दृढ़ व लचीले तरीके से सैन्य संघर्ष की जरूरत है।

हिंद प्रशांत क्षेत्र में बढ़ी है तनातनी

Defense Budget

बुलाना पड़ता है आपको बता दें हिंदू प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढ़ती तनातनी के बीच रक्षा खर्च में यह प्रतीत हुई है यह रक्षा बजट भारत मैं 5.25 लाख करोड़ से 3 गुना है चीन रक्षा बजट में वृद्धि का प्रस्ताव भारत के साथ पूर्वी लद्दाख के गतिरोध और अमेरिका से बढ़ते राजनीतिक व सैन्य तनाव के बीच आया है।

आधुनिकीकरण को नहीं दिया गया है प्रोत्साहन

Defense Budget

आपको बता दें कि नहीं रक्षा बजट में विमान वाहक वायु सेना और मिसाइल प्रणालियों के निर्माण समेत नौ सेना के तेजी से आधुनिकीकरण का ज्यादा खर्च शामिल नहीं है।

2022 के लिए जीडीपी लक्ष्य घटाकर 5.5% किया

Defense Budget

आपको बता दें इस बार चीन ने अपने सकल घरेलू उत्पाद यानी जीडीपी का लक्ष्य पिछले साल से 6.1% से घटाकर 5.5% कर दिया है इसकी घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री ली कीकियांग ने की उन्होंने बताया कि चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जो कि 2021 में 8.1% तक इससे बढ़कर 18 खरब डॉलर हो गई है।

देखिये कैसे Sahara Bank ने इनको कंगाल बना दिया

यूक्रेन के साथ भारत के कितने गहरे व्यापारिक संबंध

जीडीपी को घटाया सैन्य खर्च बढ़ाया

Defense Budget

आपको हमने बताया कि किस तरह चीन ने अपने सैनिक क्षमता का 3 गुना बढ़ा दिया है तथा जीडीपी को घटाने का फैसला किया है इसी बीच विकास गति सरकार के 6% लक्ष्य से ऊपर रही थी उन्होंने 2022 में 1.1 करोड़ से अधिक नई नौकरियों के सृजन की योजना बनाई है।

Recent Posts