Check Facts: ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा लगाने वाली मुस्कान को बाॅलीवुड अभिनेता देंगे 5 करोड़?, आखिर क्या है सच्चाई

Published by
Check Facts

Check Facts : इन दिनों देश भर कर्नाटक की मुस्कान खान एक जाना-पहचाना चेहरा बना चुकी है। कर्नाटक के कॉलेजों में हुए हिजाब को लेकर विवाद के बाद हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में भी याचिकाएं दायर की गई थी। इस विवाद पर दुनिया भर के लोग अपने अपने कमेंट्स दे रहे हैं। किंतु, बात सिर्फ कमेंट्स तक ही नहीं रही बल्कि अब कुछ इस मामले में अफवाहों का बाजार भी गर्म हैं।

सोशल मीडिया पर यह खबर फैल रही कि नारे लगाने के लिए अभिनेता सलमान खान, आमिर औऱ तुर्की सरकार मुस्कान खान को 5 करोड़ रूपए बतौर इनाम देंगे। किंतु, यह दावे सरासर जूठ है इनमे कोई सच्चाई नहीं है। सलमान खान ने इस विवाद को संबोधित भी नहीं किया है और ना ही इस मामले को लेकर कोई बयान जारी किया है।

लोगों ने मुस्कान का समर्थन कर उसकी हिम्मत की तारीफ की थी

Check Facts हिजाब विवाद मामले में हुए वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने मुस्कान का समर्थन करते हुए हिम्मत की तारीफ की थी। तो वहीं कुछ ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट शेयर किए जिनमें कहा गया है कि मुस्कान खान की सराहना करते हुए उसे तुर्की सरकार 5 करोड़ रुपये दे रही है। तो वहीं कुछ पोस्ट में तो यह भी कहा गया है कि मुस्कान खान को सलमान और आमिर 3 करोड़ जबकि तुर्की सरकार 2 करोड़ रुपये देगी। मगर आपको बता दें ये खबरें सिर्फ एक अफवाह ही और कुछ नहीं है।

Check Facts हा यह बात अलग ही की विदेश की सरकार से लेकर सोशल मिडिया पर हर जगह ही मुस्कान की हिम्मत को दाद दी जा रही है। बाॅलीवुड अभिनेताओ में तीनो खान्स, नाना पाटेकर, परेश रावल,जावेद अख्तर, जीशान अय्यूब स्वरा भास्कर और कपिल शर्मा आदि की सेलेब्रिटीज ने मुस्कान को सराहा है। नाना पाटेकर ने तो मुस्कान की तारीफ करते हुए कहा है हमारे देश में हर लडकी को मुस्कान खान की तरह ही हिम्मत और जोश से अपने हक के लिए लडना चाहिए।  

Check Facts सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी खबरें बिल्कुल फेक

इस मामले में हकीकत यह है कि मुस्कान खान को लेकर तुर्की सरकार ने ऐसा कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है और ना ही ईनाम देने की कोई बात कही है। ना ही उन्होंने अपनी वेबसाइट पर ऐसी कोई प्रेस रिलीज जारी की है। वहीं, बात करें आमिर खान और सलमान खान की तो इन अभिनेताओं ने तो अब तक हिजाब विवाद पर किसी भी तरह का स्टेटमेंट नहीं दिया है।

Check Facts क्या कहते हैं मुस्कान खान के पिता ?

हिजाब विवाद होने के तकरीबन हर एक न्यूज चैनल ने मुस्कान खान का इन्टरव्यू लिया है। मुस्कान के पिता से जब इन पैसों के बारे में पुछा गया तो उन्होंने इस बात को सरासर झूठ कहा है। उन्होंने कहा कि ना ही उन्हें ऐसी कोई भी ऑफर हुई है और ना ही वे किसी से पैसे लेना चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया युजर्स से इस प्रकार की अफवाहों को नहीं फैलानी की विनंती की है। साथ इन अफवाहों से वह इतना दुखी हुए कि उनकी आंखों से आंसू निकल आए। ऐसे में ये बात तो बिलकुल ही साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ऐसी खबरें बिल्कुल फेक ही हैं।

खाली Modi- Modi किए पड़े हैं, यह फटी पड़ी है गजब गुस्से में है ये तो

दीप सिद्धू को मिल रही थीं धमकियां, एक्सिडेंट या साजिश

Check Facts यहां देखें मुस्कान खान के पिता का इंटरव्यू

मालेगांव के उर्दू घर का नाम होगा ” मुस्कान खान”

जी हां, यह बात झूठ का पुलिंदा नहीं है बल्कि सोलह आने सच है। महाराष्ट्र के मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख मुस्कान से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने बीकाॅम सेकन्ड इयर की स्टूडेंट मुस्कान खान को अनोखे अंदाज में सराहा है। ताहिरा शेख ने आधिकारिक तौर पर यह ऐलान कर दिया है कि मालेगांव की उर्दू घर का नाम मुस्कान खान के नाम से रखा जाएगा।

Recent Posts