Categories: News

Bike की चालान कटी तो पकड़ी गई पुलिस की चोरी, सच्चाई आपको हैरान कर देगी..

Published by
Bike

Bike: 8 साल पहले एक शख्स की बाइक चोरी हो गई थी लेकिन बाइक चोरी होने के बाद भी उसके पास उसके पास आया चालान कटने का मैसेज शख्स रह गया हैरान पूरा हकीकत सुनेंगे तो आप भी हो जाएंगे हैरान कि एक बाइक चोरी हो जाने के बाद भी उस बाइक के मालिक के पास आ सकता है चालान कटने का मैसेज आखिर ऐसा कैसे हो सकता है तो आइए जानते हैं पूरा हकीकत

आखिर एक शख्स क्यों हो गया हैरान

आपने भी तो आखिरकार सुना ही होगा कि बाइक की चालान काटती है लेकिन क्या कभी आपने यह सुना है कि अगर बाइक चोरी हो जाए और चोरी हो जाने के 8 साल बाद चालान कटने का मैसेज आए कोई भी हो सकता है एक शख्स की जब उसकी बाइक चोरी हो जाने के बाद भी बात भी चालान कटने (bike E challan) का मैसेज वह शख्स हो गया हैरान

जब एक शख्स को पता चला कि उसकी बाइक चोरी हो गई है और उसके बाद भी उसके पास चालान कटने का मैसेज आया है तो वह हैरान ही था लेकिन जब उस शख्स को यह पता चला कि बाइक किसी और के पास नहीं बल्कि एक पुलिस वाले के पास है फिर उस शख्स के उड़ गए होश 8 साल पहले जो बाइक चोरी हुई वह एक पुलिस वाले के पास है और उसको वह यूज भी कर रहा है क्योंकि चालान कटने का मैसेज इसीलिए आया क्योंकि उस पुलिसवाला यूज कर रहा था

Bike

आखिर Bike कैसे मिला पुलिस वाले के पास

दरअसल यह मामला पाकिस्तान का है जहां पर लाहौर में Mughalpura इलाके में रहने वाले इमरान नाम के शख्स की Honda CD -70 8 साल पहले चोरी हो गई थी और उस वक्त इमरान नजदीकी पुलिस थाने में इस बात की जानकारी दी थी और एफआईआर दर्ज करवाई थी लेकिन 8 साल तक भी उस बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया

पाकिस्तान का इमरान आखिर क्यों रह गया दंग

कान का इमरान तब रह गया दंग जब उसको खोई हुई बाइक का मैसेज मिला इमरान को बाइक तो ना मिल सका लेकिन खोई हुई बाइक का मैसेज जरूर मिला और उस वक्त इमरान रह गया दंग आखिर ऐसा कैसे हो सकता है 8 साल बाद बाइक की चालान काटने का मैसेज आ जाए यह जो चालान था इमरान के पते पर उसके घर पहुंचा था और उसके चालान के साथ एक पुलिस वाले की तस्वीर भी थी

Bike

पाकिस्तान के टीवी चैनल न्यूज़ वाले भी यही बता रहे हैं

पाकिस्तान की मीडिया भी यही बात कह रही है कि इमरान इस Bike के लिए कई बार थाने का चक्कर लगाया लेकिन इमरान की वाहन की खोज नहीं की जा सकी और ऐसे में इमरान को जब 8 साल बाद बाइक के बारे में का पता चला तो इमरान ने पुलिस अधिकारी CCPO इस बात की शिकायत की और शिकायत करने के बाद अधिकारी ने आरोपी पुलिसकर्मी से बाइक लेकर के इमरान को दिलवा दिया

Bike

चालान कटने से मिला बाइक

ऐसे तो जब किसी का चालान कटता है तो उसको थोड़ा दुख होता है लेकिन जब इमरान का चालान काटा और फिर उसको बाइक मिला तो कहीं ना कहीं इमरान को इस बात की खुशी तो जरूरी हुई क्योंकि अगर चालान नहीं करता तो इमरान को उसकी बाइक शायद कभी नहीं मिल पाती

ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए QR CODE में कीजिए यह बदलाव…

किस नेता को अपना DNA चेक करना चाहिए बता रहे हैं Manish Kashyap

Bike

इमरान ने अपना एक वीडियो बनाया कैसे मिला उसका बाइक

इस वीडियो को अगर आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि इमरान किस तरीके से अपनी बाइक को चोरी हो जाने की बात विस्तार से बता रहा है और वह यह भी बता रहा है कि किस तरीके से उसके घर पर चालान आया और फिर उसको किस तरीके से उसकी बाइक वापस मिल सकी

Recent Posts