Categories: न्यूज़

Central Government ने दी मंजूरी, अब बूस्टर डोज के तौर पर Use होगी स्पूतनिक लाइट

Published by
Central Government

Central Government: देश में एक बार फिर से कोविड-19 मामलों में जमकर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को स्पुतनिक लाइट को बूस्टर डोज के रूप में उपयोग करने की मंजूरी दे दी है। इसको लेकर National Technical Advisory Group On Immunization (एंटीएजीआई) की एक समिति ने 1 सप्ताह पहले स्पूतनिक वीवैक्सीन को बूस्टर डोज के तौर पर दिए जाने की सिफारिश भी की थी।

हालांकि सरकार के इस फैसले के बाद से स्पूतनिक वी की पहली खुराक लेने वाले करीब 65 लाख लोग अब निजी टीकाकरण केंद्रों पर बूस्टर डोज ले पाएंगे। इस मामले के जानकार लोगों ने यह बताया है कि इसकी डिटेल जल्द ही सुनिश्चित की जाएगी।

Central Government



स्पूतनिक वी जिन लोगों ने लिया है.



बता दें कि नाम न छापने की शर्त पर उन्होंने यह बताया कि ये सुनिश्चित करने के लिए प्रक्रिया भी बहुत जल्द शुरू होनी चाहिए कि जिन लोगो ने स्पूतनिक वी लिया है। उन्हें उनकी बूस्टर खुराक भी मिल जाएगा। मौजूदा वक्त में फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के पास स्पूतनिक एंटी कोरोना वैक्सीन की मार्केटिंग तथा वितरण का अधिकार है। इसके मद्देनजर यह बताया जा रहा है कि कंपनी ने स्पूतनिक-वी को CoWIN Platform पर विकल्प उपलब्ध कराने के लिए मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स, अस्पतालों तथा सरकार के साथ भी चर्चा शुरू कर दी है।

Central Government भारत में मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के साथ काम कर रहे



कंपनी ने अपने बयान में यह कहा है कि अब मंजूरी की अधिकारिक पुष्टि मिलने के बाद से हम भारत में मन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं। हालांकि एक अन्य अधिकारी ने यह बताया है कि बीते साल स्पूतनिक-वी कि शुरुआती डोज रूस से ही आई थी। लेकिन बूस्टर डोज के लिए तो भारतीय निर्माताओं ने रूस के साथ पार्टनरशिप की है। दरअसल मात्रा बहुत बड़ी नहीं है इसीलिए सभी को इसके निर्माण के लिए नहीं कहा जा सकता है।

Central Government

स्पूतनिक-वी के तीसरी डोज को लेकर कन्फ्यूजन थी



आपको बता दें कि अभी तक उन लोगों के लिए तीसरी डोज को लेकर काफी कंफ्यूजन थी। जिन्होंने स्पूतनिक वैक्सीन ली थी। ऐसा इसलिए है क्योंकि कोविन एप्लीकेशन पर प्रिकॉशन डोज के लिए स्पूतनिक का विकल्प नहीं दिखाई दे रहा था। स्पूतनिक वी की दो डोज 21 से 30 दिनों के अंतराल पर दी जाती है। एक अधिकारी ने बताया है कि टीके की पहली खुराक में रीकाॅम्बिनेंट एडेनोवायरस 5 (rAd5-S) दूसरी खुराक में रीकॉम्बिनेंट एडेनोवायरस 5 (rAd5-S) होता है। हालांकि स्पूतनिक लाइव टीके को अर्जेटीना तथा रूस समेत 29 देशों में मंजूरी दे दी है।

उत्तर प्रदेश में दरोगा बनना हुवा इतना आसान जानिए कैसे, बता रहे हैं दरोगा बनने वाले बच्चे

बढ़ते कोरोना मामलों के चलते एशियन गेम्स टाले गए, T20 क्रिकेट भी था शामिल



गौरतलब है कि Central Government ने 10 अप्रैल को निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों के लिए बूस्टर डोज वैक्सीन का विस्तार किया था। वह सभी जिनकी आयु 18 साल से ज्यादा है तथा जिन्होंने दूसरी खुराक लेने के लिए 9 महीने पूरे कर लिया है वह एहतियाती खुराक लेने के पात्र हैं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार



Central Government, गौरतलब है कि स्पुतनिक वी के साथ टीकाकरण करने के लिए एहतियाती खुराक प्रदान करने पर कोई नीतिगत निर्णय नहीं लिया गया था। इंडिया टुडे रिपोर्ट के अनुसार 2 दिन पहले ये पता लगाने के लिए एक आरटीआई भी दायर की गई थी कि भारत में स्पुतनिक वी का टीका लगाने वालों के लिए तीसरी खुराक का विकल्प क्या है। हालांकि अब एंटी एनटीएजीआई ने इस पर अपनी मंजूरी भी दे दी है।

Recent Posts