Categories: Career

Central Electronics: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान में रिक्त हैं पद, जल्द करें आवेदन

Published by
Central Electronics

Central Electronics: अगर आप टेक्निकल फील्ड में दक्ष हैं परंतु अभी तक आपको वह मौका नहीं मिल सका जहाँ से आप अपनी इस दक्षता का कुछ परिणाम हासिल कर सकें तो आपके लिये एक सुनहरा मौका है जब आप अपने कौशल के प्रयोग से अपने सपने सजा सकते हैं,आप केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान में आवेदन कर नियुक्ति ले सकते हैं।

कितने पदों पर होनी है नियुक्ति

Central Electronics यह समझ लेना महत्वपूर्ण है कि संस्थान में किन पदों पर और किंतने पदों पर नियुक्ति होनी है तो आपको बता दें कि नियुक्ति टेक्निकल पदों पर होनी है,और कुल 35 पदों पर नियुक्ति होनी है,चूँकि पद कम हैं अतः आवेदन जल्द से जल्द करना ही उचित होगा।

किस उम्र के लोग कर सकते हैं आवेदन

Central Electronics अब जरा यह भी समझ लें की किस वर्ग के लोग इसमें आवेदन कर सकते हैं तो विज्ञापन के अनुसार जिन युवाओं की आयु 1 मार्च 2022 तक अधिकतम 28 वर्ष हो रही है वह ही आवेदन कर सकते हैं,मोटे मोटे तौर पर कहें तो अगर आप 28 वर्ष अथवा उससे कम के हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता भी हब जरूरी

Central Electronics आयु सीमा के अतिरक्त कुछ शैक्षणिक योग्यता भी आवश्यक है जिसमे यह कहा गया है कि अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एस एस सी अथवा कम से कम 55% अंकों के साथ 10 वी कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिये, तथा सम्बंधित ट्रेड में आई टी आई आवश्यक है,अतः जो लोग ऐसी शैक्षणिक योग्यता रखते हैं वह आवेदन कर सकते हैं।

किस तरह होगा चयन

Central Electronics अब अगर आपके मन मे चयन के संदर्भ में प्रश्न है तो उसका भी उत्तर मैं दे रहा हूँ,आपको बता दें कि चयन ट्रेड टेस्ट एवं लिखित परीक्षा पर आधारित होगा ,ट्रेड टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर लिखित परीक्षा में बुलाया जायेगा, इसके अतिरिक्त बहुविकल्प आधारित कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा भी होगी जिनके आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।

अरे बाप ! सेना में भर्ती होना था अब करनी पद रही मजदूरी।

देश का अनोखा रेलवे स्टेशन, जहां जिम्मा संभालती हैं सिर्फ महिला कर्मचारी

ऐसे होगा आवेदन

Central Electronics आवेदन करने हेतु आपको ऑफिसियल वेबसाइट www.ceeri.res.in पर जाना होगा और 1 मार्च 2022 से पहले अपना आवेदन ऑनलाइन मोड़ में सबमिट करना होगा इसके अतिरिक्त आपको 100 रु आवेदन शुल्क भी जमा कराना होगा।

इस तरह आप आवेदन कर सकते हैं और नियुक्ति लेकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

Recent Posts