Categories: न्यूज़

Cambodia में पुरुषों के प्राइवेट पार्ट जैसा दिखता है यह पौधा, इस देश की सरकार ने लगाया तोड़ने पर प्रतिबंध..

Published by
Cambodia

Cambodia: प्राकृतिक विविधताओं से भरी इस दुनिया में हर तरह की चीजें विद्यमान हैं । प्रकृति में न जाने कितने ही तरह के जीव जंतुओं से लेकर घास,फूल और पौधे विद्यमान हैं । इन्ही में से कुछ पौधों,फूलों या फलों आदि में कुछ ऐसे गुण पाए जाते हैं जिनकी वजह से यह दुर्लभ श्रेणी में आ जाते हैं तो कुछ फल, फूल या पौधे मनुष्य के जीवन से सम्बंधित समानतायें समेटे हुए होते हैं । जी हाँ हम इसी तरह के एक दुर्लभ पौधे के बारे में बता रहे हैं जिसकी आकृति मनुष्य के लिंग जैसी होती है।

इस दुर्लभ पौधे को पेनिस पिचर प्लांट कहते हैं । यह कम्बोडिया के पहाड़ी भागों में पाया जाता है और बेहद दुर्लभ प्रजाति के पौधे के रूप में देखा जाता है।

Cambodia सरकार ने इसे तोड़ने पर लगा रखा है प्रतिबंध

Cambodia

हाल ही में इस नेपेनथेस बोकेरेन्सिस की दुर्लभतम प्रजाति के पौधे के बारे में मीडिया में खबरें आईं थीं । खेमेर टाइम्स के मुताबिक कम्बोडिया के पहाड़ी इलाकों में कुछ गिनी चुनी जगहों पर पाए जाने वाले इस पौधे को टूरिस्ट तोड़कर अपने घर ले जा रहे थे । हाल ही में इसकी खबर कम्बोडियाई पर्यावरण मंत्रालय को तब लगी जब सोशल मीडिया पर इसकी कुछ फोटो तैरती हुई नजर आईं। वायरल फोटोज में 3 लड़कियां पेनिस पिचर प्लांट तोड़ती दिख रही थीं

जिसपर पर्यावरण मंत्रालय ने गहरी आपत्ति जताई थी। बता दें कि डेली मेल की एक खबर के अनुसार कम्बोडिया के कांपोट स्थित बोकोर पहाड़ पर 3 युवतियां पेनिस प्लांट तोड़ती दिखी थीं । इन युवतियों ने इंसानी लिंग के जैसे दिखने वाले इस दुर्लभ पौधे को तोड़कर इसके साथ सेल्फी लीं और वीडियो भी बनाये । मामले की जानकारी जब कम्बोडिया के मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरनमेंट को हुई तो उन्होंने इस पर गहरी आपत्ति जताते हुए उनसे ऐसा न करने की अपील की । यही नहीं अब कम्बोडिया सरकार ने इस दुर्लभ प्रजाति के पौधे के तोड़ने पर रोक लगा दी है । बता दें कि यह पौधा 20 फिट तक लम्बा हो सकता है ।

मांसाहारी प्रजाति का है यह पिचर प्लांट

Cambodia

बता दें कि नेपेन्थिस बोकेरेन्सिस प्रजाति का यह अति दुर्लभ पौधा मांसाहारी प्रकृति का है और छोटे छोटे कीड़ों को यह अपना भोजन बनाता है । इसका कीड़ों को पकड़ने का भी अपना स्टाइल है । जब कीड़े रेंगते हुए इसके मुंह के भीतर तक आते हैं तब यह अपनी पत्तियों के द्वारा अपना मुंह बंद कर लेता है । कीड़े अंदर फंस जाते हैं और फिर यह पौधा अपने भीतर से कुछ ऐसे द्रव्य निकालता है जिससे कीड़े पिघल जाते हैं । जिन कीड़ों को यह पिघलाता है उनके शरीर मे उपलब्ध पाचक तत्वों से ही यह अपना पोषण प्राप्त करता है और बड़ा होता है ।

Cambodia में ऐसी ही दो तरह की प्रजातियां पाई जाती हैं

Cambodia

Cambodia के पहाड़ी इलाकों में पेनिस पिचर प्लांट के जैसी ही एक और दुर्लभ प्रजाति पाई जाती है । इस देश मे नेपेन्थिस बोकेरेन्सिस के अलावा एक और पिचर प्लांट नेपेन्थिस होल्डनी भी पाया जाता है जो कि और ज्यादा दुर्लभ है । कुछ फ्री लांसर फोटोग्राफरों ने पहले पहल इस पौधे को नेपेन्थिस होल्डनी ही माना था लेकिन ये नेपेन्थिस बोकेरेन्सिस प्रजाति के पौधे हैं । बता दें कि कम्बोडिया के पर्यावरण मंत्रालय ने पिछले वर्ष जुलाई में भी इसी तरह की अपील टूरिस्ट और तमाम लोगों से करते हुए इस दुर्लभ प्रजाति के पौधे को तोड़ने, नुकसान न पहुंचाने की अपील की थी ।

इन दादी के पास ना सिर पर छत है, ना शौचालय , ना खाने को खाना, रो रो कर व्यथा बता रही दादी

सिर्फ बीस हजार रुपए में मिल रही है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, यहां जाने डिटेल्स

बता दें कि पेनिस पिचर प्लांट खुशबूदार भी होता है और इसकी खुशबू किसी कैंडी जैसी होती है । इस दुर्लभ प्रजाति के पौधे को यूनाइटेड किंगडम में भी लगाया गया है। यह पौधा बेहद कम पोषक तत्वों वाली मिट्टी में भी उग जाता है ।

Cambodia सरकार ने नहीं लगाया कोई जुर्माना

बता दें कि इस दुर्लभ प्रजाति के पौधे को तोड़ने, नुकसान पहुंचाने और उसके फ़ोटो,वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाली उन 3 युवतियों पर अभी तक कम्बोडियाई सरकार ने कोई जुर्माना नहीं लगाया है। हालांकि पर्यावरण मंत्रालय ने उनसे दोबारा उन पौधों के साथ छेड़खानी न करने की अपील की है ।

Recent Posts