Kuwait: भारत की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली बीजेपी पार्टी के नेताओं ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक और विवादित टिप्पणी की थी। इन बयानों को लेकर दुनिया के इस्लामिक देशों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। मामले के तूल पकड़ने पर पार्टी ने अपने नेताओं पर कड़ी कार्रवाई की।लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी नेताओं के विवादित बयान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनिया के अन्य इस्लामिक देशों की आपत्ति के बीच अब Kuwait में भी भारतीय उत्पादों का बहिष्कार होना शुरू हो गया है ।कुवैत की एक सुपर मार्केट में अपने शेल्फ भारतीय उत्पादों को खदेड़ना शुरू कर दिया है । इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है । Kuwait के अल अरबिया को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्टोर के वर्कर भारतीय चाय और अन्य भारतीय उत्पादों को अपने स्टोर से हटा रहे हैं।
इस पोस्ट में
Kuwait सिटी के बाहर स्थित एक सुपरमार्केट सेचावल मसाले और मिर्चियों को शेल्फ से हटाकर प्लास्टिक शीट्स में कवर करके डस्टबिन में डाल दिया गया है ।और इन पर अरबी भाषा में लिखा गया है हमने भारतीय उत्पादों को अपने मार्केट से हटा दिया है । सुपर मार्केट के सीईओ नसीर अल-मुतैरी ने ट्वीट करते हुए बताया कि हम कुवैती मुस्लिम के तौर पर पैगंबर मोहम्मद के अपमान को हरगिज बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।
सुपरमार्केट चैन के एक आला अधिकारी ने यह भी कहा कि कंपनी भारतीय उत्पादों के व्यापक बहिष्कार करने पर विचार कर रही है।
बीजेपी पार्टी के दो नेताओं की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर अब तक कई देश आपत्ति जता चुके हैं इनमें ईरान, इराक, कुवैत, कतर ,सऊदी अरब ,ओमान ,यूएई ,जाडन ,अफगानिस्तान ,बहरीन ,मालदीव ,लीबिया और इंडोनेशिया जैसे देश शामिल है। इस्लामिक देशों की आपत्ति के बाद बीजेपी पार्टी ने टिप्पणी करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की है ।इस मामले ने राजनैतिक स्तर पर भी तूल पकड़ा ।
कई मुस्लिम देशों ने अपने देशों में स्थित भारतीय राजदूतों को तलब कर नाराजगी जाहिर की। कतर देश ने भारत से इस्लाम विरोधी टिप्पणी के लिए माफी मांगने को भी कहा था। इस दौरान भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कतर दौरे पर गए हुए थे।
इस्लाम धर्म के सबसे महत्वपूर्ण संस्थानों में से एक अल अजहर यूनिवर्सिटी में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणियों को असल आतंकवाद बताया। सऊदी अरब स्थित मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने कहा कि इन बयानों से नफरत को बढ़ावा मिल सकता है। सऊदी अरब में इसे जघन्य अपराधों में से एक बताया ।
ये हैं रैपर चाय वाला, गजब रैप करते हैं, यहां चाय के साथ रैप फ्री में सुनने के मिलेगा
दुल्हन ने रात में सात फेरे लिए, सुबह तोड़ दी शादी, बोली- दूल्हा तो..
इसके साथ ही खाड़ी देशों के 6 समूह गल्फ कारपोरेशन काउंसिल ने भी बीजेपी नेताओं की इन विवादित टिप्पणियों को खारिज करते हुए इसकी निंदा भी की। वही बहरीन जैसे देश ने इन विवादित बयानों के लिए बीजेपी नेताओं को सस्पेंड किए जाने का स्वागत भी किया।
अरब देशों के दबाव में बीजेपी पार्टी ने रविवार को यह कहते हुए नूपुर शर्मा को सस्पेंड कर दिया कि उनके विचार धारा पार्टी के रुख से अलग है बीजेपी पार्टी सभी धर्मों का आदर व सम्मान करती है
वहीं दूसरी तरफ नूपुर शर्मा ने अपना बयान देते हुए कहा कि अगर मेरे शब्दों से कोई असहज हुआ हो और किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा हो तो मैं बिना किसी शर्त के अपना बयान वापस लेती हूं।