Categories: NewsPolitics

भाजपा के प्रवक्ता ने Sonia Gandhi को ऐसा क्या कह दिया जिसकी शिकायत कांग्रेस ने जेपी नड्डा से की….

Published by

Sonia Gandhi के लिए बोले गए अपशब्द भाजपा नेता के द्वारा अब कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि भाजपा के नेता सोनिया गांधी और पूरे कांग्रेस के नेता से माफी मांगे क्योंकि किसी को यह हक नहीं होता है कि किसी को भी अपशब्द कहने का इस बात के लिए कांग्रेस नेता ने पत्र लिखकर के जेपी नड्डा से शिकायत की।

Sonia Gandhi

गोवा में अवैध बार मामले में टीवी पर एक डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी की गई। इसके बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मानहानि का केस दायर करने को कहा।

स्मृति ईरानी की बेटी का नाम भी आया सामने

स्मृति ईरानी की बेटी का कथित तौर पर अवैध बार मामले में नाम सामने आने के बाद भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने आ चुके हैं। अब भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने Sonia Gandhi के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया है, जिस पर कांग्रेस के द्वारा कड़ी आपत्ति जताई गई है। कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इसकी शिकायत भी की है। और कांग्रेस के नेता का कहना है जिन्होंने शब्द बोला अब वह माफी मांगे।

Sonia Gandhi

Sonia Gandhi पर किए गए गलत टिप्पणी

दरअसल, गोवा में अवैध बार मामले में टीवी पर एक डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अभद्र टिप्पणी कर दी। इसके बाद कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मानहानि का केस दायर करने की चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा, भविष्य में इस तरह की भाषा का प्रयोग किए जाने पर मानहानि का केस दर्ज करवाया दिया जाएगा।

Sonia Gandhi

बिजनेस टाइकून Anand Mahindra ने शेयर की Mars से ली गई पृथ्वी की फोटो, बताया ये सीख देती है तस्वीर

शहीदों के नाम पर बने चौक शहीद चौक को किसने तोड़ दिया

जेपी नड्डा को खत लिखकर की गई शिकायत

जेपी नड्डा को लिखे गए पत्र में यह भी कहा गया है,कि संस्कृति की बात करने वाले भाजपा के शीर्ष नेताओं और प्रवक्ताओं ने देश की सम्मानित महिलाओं, खासकर एक राष्ट्रीय पार्टी के 75 वर्षीय अध्यक्ष के खिलाफ बार-बार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। विपक्ष के नेताओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना भाजपा की महिला विरोधी सोच को दर्शाता है। इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियों से देश की राजनीति का स्तर नीचे चला जाएगा।

Sonia Gandhi

कांग्रेस ने यह भी कहा, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष से हमारी निवेदन है, कि आप अपनी पार्टी के नेताओं की शर्मनाक और अभद्र बयानबाजी के लिए देश की महिलाओं से माफी मांगें, साथ ही अपने प्रवक्ताओं और नेताओं से यह कहें कि वे राजनीति की गरिमा को ठेस न पहुंचाएं और अभद्र भाषा का प्रयोग ना करें व राजनीति का सम्मानजनक स्तर बनाए रखें।

कांग्रेस के नेता का कहना है, कि भाजपा के जो भी राजनीतिक नेता है उनको अपनी भाषा पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए और किसी को भी गलत तरीके से नहीं बोलना चाहिए, राजनीति अपनी जगह पर है और अपनी भाषा अपने जगह पर है राजनीति करने के लिए गलत भाषा का प्रयोग करना कोई जरूरी तो नहीं है।

Recent Posts