राजस्थान के जालोर जिले से रानीवाड़ा विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नारायण सिंह देवल जसवंतपुरा विकास अधिकारी सुनीता परिहार को डांटते फटकारते और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करतेे दिखाई दे रहे हैं।
जसवंतपुरा में एक मीटिंग के दौरान बीडीओ सुनीता परिहार ने नियमों का हवाला देते हुए नारायण सिंह देवल को मीटिंग से अलग कर दिया । इस बात से तिल मिलाए नारायण सिंह देवल ने सुनीता परिहार को धमकी दे डाली और पंचायत समिति के कर्मचारी से कहा की इसको समझा लेना नहीं तो ” रगड़ के छोड़ दूंगा”। इसी दौरान सुनीता परिहार किसी को फोन लगाती हैं तो नारायण सिंह देवल कहते हैं कि किसे फोन लगा रही हो मुख्यमंत्री को लगा रही हो लगा लीजिए क्या फर्क पड़ता है।
इससे हमारे देश में पढ़े-लिखे अधिकारियों पर अनपढ़ असभ्य नेताओं के दबदबा होने की पोल पट्टी खुलती है।