Categories: News

बीजेपी एमएलए नारायण सिंह देवल ने महिला अधिकारी को धमकी दी और कहा ” रगड़ कर छोड़ दूंगा”

Published by

राजस्थान के जालोर जिले से रानीवाड़ा विधायक और भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नारायण सिंह देवल जसवंतपुरा विकास अधिकारी सुनीता परिहार को डांटते फटकारते और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करतेे दिखाई दे रहे हैं।

बीजेपी एमएलए नारायण सिंह देवल बीडीओ  सुनीता परिहार को धमकाते हुए

जसवंतपुरा में एक मीटिंग के दौरान बीडीओ सुनीता परिहार ने नियमों का हवाला देते हुए नारायण सिंह देवल को मीटिंग से अलग कर दिया । इस बात से तिल मिलाए नारायण सिंह देवल ने सुनीता परिहार को धमकी दे डाली और पंचायत समिति के कर्मचारी से कहा की इसको समझा लेना नहीं तो ” रगड़ के छोड़ दूंगा”। इसी दौरान सुनीता परिहार किसी को फोन लगाती हैं तो नारायण सिंह देवल कहते हैं कि किसे फोन लगा रही हो मुख्यमंत्री को लगा रही हो लगा लीजिए क्या फर्क पड़ता है।

इससे हमारे देश में पढ़े-लिखे अधिकारियों पर अनपढ़ असभ्य नेताओं के दबदबा होने की पोल पट्टी खुलती है।

Share
Published by

Recent Posts