BJP Legislature Party Meeting: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बम्पर जीत के बाद अब सरकार गठन की तैयारियां जोरों पर हैं।चुनावों में 273 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी भाजपा आज शाम 4 बजे राजधानी लखनऊ के लोक भवन में विधायक दल की बैठक करेगी।योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।भाजपा ने इस बार का चुनाव योगी आदित्यनाथ के चेहरे को आगे रखकर लड़ा था।ऐसे में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुना जाना तय है।
इस पोस्ट में
केंद्रीय गृहमंत्री और पर्यवेक्षक अमित शाह, उप पर्यवेक्षक रघुवर दास के साथ आज शाम 4 बजे लोक भवन में मौजूद रहेंगे।भाजपा और सहयोगी दलों के निर्वाचित विधायक आज अपना नेता चुनेंगे।फिलहाल योगी आदित्यनाथ दूसरी पारी खेलने के लिए तैयार हैं और विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद देर रात वह 273 विधायकों के समर्थन की सूची लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
विदित हो कि कल शाम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी।यह बैठक करीब 2.30 घण्टे चली।ज्ञात हो कि पहले यह बैठक अमित शाह के आवास पर होनी थी। यद्यपि बैठक की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी किंतु सूत्रों के अनुसार सरकार और मंत्रिमंडल गठन चर्चा का मुख्य विषय रहा है।
कल यानि 25 मार्च को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम(इकाना स्टेडियम) में योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह होगा।समारोह की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं।
इतनी तेज धूप में आखिर क्यों इतने दिनों से रोड के बीच बने गढ़े में सो रहा ये आदमी
जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश
BJP Legislature Party Meeting इस बार के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की बम्पर विजय हुई और बीजेपी गठबंधन ने 273 सीटें अपनी झोली में डालीं।ज्ञात हो कि 403 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत हेतु 202 सीटों की आवश्यकता होती है।भाजपा ने इस बार के चुनावों में अपना दल और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन किया था।इनमें अपना दल को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटें मिली थीं।जबकि मुख्य विपक्षी पार्टी सपा गठबंधन को 125,कांग्रेस को 2 और बसपा को मात्र 1 सीट से संतोष करना पड़ा था।