Categories: इतिहास

Birdman of India : सालिम अली जिन्होंने अपने जीवन का आधे से अधिक समय पक्षियों के अध्ययन में लगा दिया।

Published by

10 साल की उम्र में ही सालिम अली देने लगे थे पक्षियों पर ध्यान

Birdman of India

Birdman of India:भारत के पक्षी विशेषज्ञ सालिम अली ने भारत में पक्षियों का व्यवस्थित सर्वेक्षण किया और भारत के पक्षी विज्ञान में अतुलनीय योगदान दिया। सालिम अली ने अपने जीवन का आधे से अधिक समय केवल पक्षियों के अध्ययन में लगा दिया। जितना समय उन्होंने पक्षियों को दिया उतना समय अपने जीवन भर में अपने सगे संबंधियों को भी नहीं दिया इसलिए सालिम अली को भारत का बर्डमैन कहा जाता है। और इन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। इनका पूरा नाम सालिम मोइनुद्दीन अब्दुल अली था। उन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। यह हमारे राष्ट्र का गौरव है।

5 जनवरी को मनाया जाता है नेशनल बर्थडे

Birdman of India

हमारे भारत देश में 5 जनवरी को नेशनल बर्ड डे मनाया जाता है और आज का दिन अमेरिका के लोग हर साल अपने जीवन का एक दिन पक्षियों को समर्पित कर देते हैं। आज के दिन चिड़ियों को देखते है। इस दिन वह चिड़ियों के बारे में बताते हैं और उनके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। इस दिन विशेषज्ञ बताते हैं कि चिड़िया की कैसे देखभाल करनी चाहिए और जो लोग चिड़ियों का पालन करते हैं उन लोगों से कहा जाता है कि चिड़ियों को अच्छी तरह से स्वस्थ रखे और यह लोग राष्ट्रीय पक्षी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं। और चिड़ियों के प्रति प्रेम बढ़ाते हैं। यह उनके लिए यह खास दिन माना जाता है । पहली बार 2002 में राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी। राष्ट्रीय पक्षी दिवस अमेरिका में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है और यह राष्ट्रीय दिवस अलग-अलग देशों में अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता है।

पक्षियों की लगभग 10,000 से ज्यादा प्रजाति हैं और माना जाता है कि यह प्रजाति धीरे-धीरे नष्ट होती जा रही है 100 वर्ष के बाद यह प्रजाति लगभग 1200 पक्षियों की प्रजाति खत्म हो जाएगी और पक्षियों में कई प्रकार के खतरे होते हैं जैसे कि जलवायु परिवर्तन और आवास के नुकसान तथा वनों की कटाई और जीवन विनाशकारी कारक के कारण पक्षी खतरे में रहते हैं और ऐसी बीमारियां भी होती है जिसके कारण पक्षियों की मौत हो जाती है।

लैला पीकर पूरा छैला हो गया, किसी से बात ही नहीं करने दे रहा, माइक छीन ले रहा

जिन्होंने निर्भया केस में बड़े-बड़े वकीलों के छुड़वा दिए पसीने और दोषियों को दिलवाई सजा

भारत के पक्षी विज्ञान में सालिम अली का महत्वपूर्ण योगदान

Birdman of India

देशभर में सालिम अली प्रकृति और पक्षी प्रेमी थे। वह अपने आसपास के पर्यावरण पक्षियों के बारे में पता करते थे और रहने खाने का ढंग और उनकी जानकारी इकट्ठी करने में अपना समय व्यतीत करते थे और वह अपनी पत्नी से ज्यादा चिड़ियों के साथ छत पर अधिक समय बिताते थे और इस दिन भारत के मशहूर पक्षी वैज्ञानिक और प्रतिवादी डॉक्टर सालीम अली का जन्मदिन भी मनाया जाता है। और उन्होंने अपने प्राइमरी शिक्षा सेंट जेवियर्स कॉलेज से पूरी की इसके बाद बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी (B.N.H.S.) के सचिव डब्ल्यू. एस. मिलार्ड के अंडर में पक्षियों पर ध्यान किया जो कि आगे जाकर विश्वविख्यात पक्षी विशेषज्ञ रहे । उन्हें पक्षी मानव के नाम से भी जाना जाता है । सालिम अली पक्षियों से काफी लगाव रखते थे । उनके इसी लगाव ने उन्हें पद्मश्री सम्मान भी दिलाया और पक्षियों पर उन्होंने किताब भी लिखी थी जिससे पक्षी विज्ञान के विकास में काफी मदद भी मिली। उनका पक्षी प्रेम 10 साल की उम्र से ही था । उन्होंने पक्षियों के विश्लेषण पर 65 साल गुजार दिए सलीम अली ने अपना पूरा जीवन पक्षियों के लिए समर्पित किया।

Birdman of India

Recent Posts