Bihar Liquor Prohibition Bill 2022: बिहार में शराब बंदी संशोधन विधेयक विधानसभा से पास हो गया है आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में शराबबंदी संशोधन विधेयक पारित किया अब संशोधित विधेयक को राज्यपाल के पास भेजा जाएगा और उसके बाद इसे कानून के रूप में लाया जाएगा।Bihar Liquor Prohibition Bill 2022Bihar: बिहार में शराब बंदी संशोधन विधेयक विधानसभा से पास हो गया है आबकारी मंत्री सुनील कुमार ने विधानसभा में शराबबंदी संशोधन विधेयक पारित किया अब संशोधित विधेयक को राज्यपाल के पास भेजा जाएगा और उसके बाद इसे कानून के रूप में लाया जाएगा।
अब शराब पीकर पहली बार पकड़े जाने वालो को जेल नही होगी मजिस्ट्रेट के द्वारा जुर्माना लेकर व्यक्ति को छोड़ा जा सकता है लेकिन व्यक्ति अगर जुर्माना देने से मना करता है तो जेल होगी। बार बार शराब पीकर पकड़ाने पर कड़ी कार्यवाही हो सकती है हालांकि अभी जुर्माने की राशि तय नहीं की गई है।
इस पोस्ट में
पहली बार शराब पीकर पकड़ाने पर जुर्माने को लेकर विपक्ष ने साधा है निशाना, विपक्ष ने इस कानून को पूरी तरह बताया है बेकार।
6 साल बाद बिहार में शराबबंदी कानून में बदलाव का विधेयक विधानसभा से पास हो गया मंत्री सुनील सिंह का कहना है की सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इस कानून में बदलाव लाया गया है।
इस कानून को लेकर हर कोई अपनी राय दे रहा है आइए जानते है किसने क्या कहा शराब बंदी कानून विधेयक के बारे में।
राबड़ी देवी का कहना है कि “सरकार सक्षम नहीं है, शराबबंदी कहीं नहीं है। सरकार अगर सक्षम होती तो हम सरकार की मदद करते हैं।”
“हम लोगों ने इस संशोधक विधेयक का विरोध किया है और हम लोगों ने कहा है यदि सही मायने में आप लोग शत-प्रतिशत शराबबंदी चाहते हैं तो अपनी लचर प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करें।”
Bihar Liquor Prohibition Bill 2022 “संशोधन में आप कहां देख रहे हैं कि शराब बंदी कानून लागू होगा वे लोग तो थोड़ा बहुत संशोधन करके हर बार यही कह रहे हैं जनता की आंखों में आप धूल मत झोकिए आप प्रशासन के पदाधिकारियों पर कड़ा रुख कीजिए माननीय मुख्यमंत्री जी पहले शराब माफियाओं को पकड़िए उसके बाद कार्रवाई कीजिए।”
और वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए समय-समय पर कानून में संशोधन होने की बात कही है
“बहुत सारे कानून बनते हैं उनमें संशोधन की आवश्यकता होती है सैकड़ों संशोधन आते हैं उसी में सरकार को कुछ लगा है तो उसका संशोधन कर रही।”
COMPUTER से तेज दिमाग वाले भैया राम अरे ! कौन सी दिमागी बिमारी हो गई
CSK vs LSG:पहली जीत के इंतजार में दोनों टीमें; जानिए किसका पलड़ा है भारी
“टाइम टू टाइम अगर इसमें कोई इंप्रूवमेंट की जरूरत है तो लॉ में तो होता ही है अगर कहीं कोई दिक्कत आ रही है और सरकार को लगता है तो उसे ठीक करने का प्रयास तो करती ही है।”
Bihar Liquor Prohibition Bill 2022 “नीतीश कुमार लोगों की बातों को समझने का प्रयास कर रहे हैं और उसमें सुधार करने का प्रयास कर रहे हैं इसलिए शराब नीति के आधार पर जो विधायक आया है और पास हुआ है वह जनहित में ठीक है।”
बहरहाल कानून पर सियासत होना ना होना अपनी जगह है लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है शराबबंदी को लेकर सरकार जो रुख अपना रही है उसका पूरी तरह से पालन करना चाहिए।