Bihar Board Exam: बत्ती गुल, परीक्षा चालू… इंटर का Exam पुलिस की गाड़ी से दिखाई हुई रोशनी में हुआ

Published by
पुलिस की गाड़ी की लाइट से इंटर का एग्जाम Bihar Board Exam

Bihar Board Exam : 1 February से ही बिहार बोर्ड के इंटर की परीक्षा की शुरुआत हुई है। मोतिहारी से इसी बीच एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है। हालांकि 54 केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ परीक्षा की शुरुआत हुई। जबकि महाराज हरेंद्र किशोर कॉलेज में दूसरी पाली के दौरान ही वहां पर बवाल हो गया। छात्रों को पहले तो समय पर प्रश्न पत्र नहीं मिला तथा जब मिला तो परीक्षा देते देते सेंटर पर अंधेरा ही छा गया। कॉलेज में लाइट नहीं होने के वजह से पुलिस की गाड़ी से लाइट जलाई गई तब तो जाकर छात्रों ने Exam दिया।

अभिभावक तथा परीक्षार्थियों ने किया हंगामा



Bihar Board Exam इधर तो निर्धारित समय के बाद विलंब से परीक्षा शुरू होने की वजह से केंद्र के बाहर अभिभावक तथा अंदर परीक्षार्थियों एकदम हंगामा करने लगे। के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर सीटिंग अरेंजमेंट (sitting arrangement) के वजह से 4:00 बजे तक परचार तीनों के बीच प्रश्न पत्र तथा कॉपी का वितरण नहीं हो सका था। हालांकि दूसरी पाली का समय दोपहर 1:45 बजे से 5:00 बजे तक निर्धारित था।

मोतिहारी में स्कूल के बाहर अभिभावकों ने किया हंगामा Bihar Board Exam

एसडीओ तथा डीएसपी के पहुंचने पर परीक्षा पुनः शुरू हुई



Bihar Board Exam आपको बता दें कि पहले ही दिन द्वितीय पाली में आर्ट तथा वोकेशनल कोर्स के परीक्षार्थियों की हिंदी की परीक्षा थी। परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के अभिभावक तथा परीक्षा केंद्र के अंदर का हंगामे की सूचना के बाद से मौके पर मोतिहारी सदर एसडीओ सौरव सुमन यादव तथा डीएसपी अरुण कुमार यादव पहुंचे। परीक्षा इसके बाद से शुरू हो सकी। अंधेरा छाने के बाद जनरेटर की रोशनी में ही परीक्षा ली गई। हालांकि वहीं पर बरामदे में बैठे परीक्षार्थियों के लिए पुलिस की गाड़ी से ही लाइट जलाकर रोशनी दिखाई गई।

भाजपा समर्थक- बीजेपी है तो हिन्दू हैं, सपा समर्थक- हिन्दू मुस्लिम सबको बेच देगी भाजपा

ठंड की फिर हुई वापसी दिल्ली और यूपी के कई जिलों में शुरू हुई बारिश

रिपोर्ट डीईओ से मांगी

बता दें कि इस मामले में जिलाधिकारी शिर्षत कपिल अशोक ने यह कहा कि सीटिंग अरेंजमेंट (sitting arrangement) में गड़बड़ी की वजह से परीक्षा डेढ़ घंटा विलंब शुरू हुई है। मोतिहारी के डीईओ को मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए भी कहा गया है। इसके साथ ही साथ सेंटर सुप्रिडेंट को निलंबित करने का भी आदेश दे दिया गया है।


Recent Posts