Sonali Phogat: टिक टाक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है । गोवा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है । बता दें कि गोवा के कर्ली क्लब में टिक टाक स्टार की मृत्यु हुई थी । गोवा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए क्लब के मालिक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही हैं । वहीं इस बात का भी खुलासा हुआ है कि क्लब के बाथरूम में ड्रग्स भी पाई गई है ।
बता दें कि पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है । इनमें से सोनाली फोगाट का पीए सुधीर सांगवान, सुखविंदर वासी , कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया है वहीं करीब 22 लोगों से इस मामले में पुलिस पूछताछ कर चुकी है ।
इस पोस्ट में
चर्चित टिक टाक स्टार और बीजेपी नेता Sonali Phogat की गोवा के एक क्लब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी । जहां पहले उनकी मौत को हार्ट अटैक से होना बताया गया था वहीं सोनाली फोगाट के परिवारीजनों ने नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या का अंदेशा जताया था । बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान मिले थे जिसके बाद पुलिस ने उनके साथ गोवा में रहे पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार कर लिया था । बता दें कि सोनाली फोगाट के साथ ये दोनों 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे ।
गोवा पुलिस ने एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया था जिसमें टिक टाक स्टार का पीए सुधीर उन्हें बोतल से कुछ पिलाता नजर आ रहा है । यही नहीं वह ऐसा जबरन कर रहा है जबकि सोनाली फोगाट बार बार उसे रोक रही हैं। सोनाली फोगाट सीसीटीवी में दिखती हैं कि वो वह पदार्थ पीने से बच रही हैं जिसे सुधीर उन्हें पिला रहा है । वहीं सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस अंदाजा लगा रही है कि सुधीर बोतल में जिस पदार्थ को टिक टाक स्टार को पिला रहा है वह MDMA ड्रग है । वहीं अब केमिकल जांच करवाने की बात की जा रही है ।
Twin Tower गिरते ही लोग सहम गए, महज 9 सेकेंड में बिल्डिंग हुई धाराशाई,
पकड़े गए आतंकी ने किया खुलासा, 30 हजार में पाकिस्तानी कर्नल ने भेजा था सुसाइड मिशन पर
बता दें कि पुलिस ने बाथरूम से 2 ग्राम ड्रग्स बरामद की है । वहीं पुलिस को जानकारी मिली है कि ड्रग पैडलर ने सुखविंदर को होटल में MDMA दिया था जिसे सुखविंदर ने टॉयलेट में छिपा दिया था । बता दें कि सुधीर और सुखविंदर को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी जहां से उन्हें 14 दिन की रिमांड पर लेने की कोशिश करेगी । वहीं कर्ली क्लब के मालिक से अंजुना थाने में पूछताछ चल रही है जबकि रेस्टोरेंट के कई कर्मचारियों से भी पुलिस ने पूछताछ की है ।
बीजेपी से विधायक का चुनाव लड़ चुकीं Sonali Phogat की मृत्यु के बाद उनके भाई ने हत्या का अंदेशा जताया था जिसके बाद पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी । इस बात की जानकारी आईजी ओमवीर सिंह विश्नोई ने दी है । उन्होंने बताया कि हमने सभी के बयान लिए हैं और उन जगहों का दौरा किया जहां वह गए थे । उन्होंने आगे कहा कि पूछताछ में हमने पाया है कि सोनाली फोगाट को कोई न कोई पदार्थ जबर्दस्ती पिलाया गया था ।