Bhavish Aggarwal: इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) पहले से ही मशहूर माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के मामले में मुश्किल में हैं। इस बीच भारत से आए एक शख्स ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। क्योंकि, इस भारतीय शख्स ने Elon Musk को चैलेंज किया है। आपको बता दें, यह भारतीय शख्स देश में हर कोई जानता है, क्योंकि यह कोई और नहीं बल्कि कैब सर्विस कंपनी ओला (Ola Founder) के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) हैं।
इस पोस्ट में
दरअसल, आज भारत में अन्य देशों की तरह इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का क्रेज बहुत तेजी से बढ़ रहा है। लोग दोपहिया वाहन खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही अब कार को लेकर लोगों की दिलचस्पी भी काफी देखने को मिल रही है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए कैब सर्विस और इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने अब इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क को सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लाने की चुनौती दी है। यानी भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के मुताबिक एलन मस्क को सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करनी चाहिए जो हर किसी के बजट में हो।
37 वर्षीय व्यवसायी भाविश अग्रवाल का कहना है कि,
”फिलहाल, सबसे सस्ती टेस्ला कार की कीमत 50,000 डॉलर है, जिसे दुनिया के ज्यादातर लोग खरीद नहीं पा रहे हैं। इसलिए, हमारे पास ईवी क्रांति का नेतृत्व करने का एक शानदार अवसर है। हम $1000 डॉलर से $50,000 डॉलर के बीच की गाड़ियों का ओप्शन दे सकते हैं!”
भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार इस दशक के अंत तक $150 बिलियन से भी अधिक क्रोस कर जाएगा। Bhavish Aggarwal ने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने के बाद से ही कंपनी की इलेक्ट्रिक कार डिजाइन और नए बैटरी इनोवेशन सेंटर के बारे में भी ट्वीट करना शुरू किया है।
Graduate Dadi जो English बोलती हैं वो कितना अच्छा गाना गाती हैं
जर्मन कम्पनी बाथरूम चप्पल बेच रही थी 9 हजार में, लोगों ने कहा- 150 रुपिया देगा
बता दें, ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की तेजी से बढ़ती मांग और बढ़ती महंगाई को देखते हुए यह बात कही है। हालांकि, उनकी बात को एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने सीधे तौर पर Elon Musk को नहीं बताया है। यह खबर ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के जरिए सामने आई है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, ओला फाउंडर (Ola Founder) भाविश अग्रवाल अपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड (Ola Electric Mobility Privet Limited) के जरिए न सिर्फ एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc) को कड़ी टक्कर देने का लक्ष्य बना रहे हैं। बल्कि बीते दिनों भारतीय कार बाजर में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Atto 3 लॉन्च करने वाली चीन की कंपनी बीवायडी (BYD) भी उनकी इस लिस्ट में शामिल है।