Categories: Viral Video

Begusarai: मोबाइल चोरी कर भाग रहे चोर को चलती ट्रेन से लटकाया, वीडियो हो गया वायरल

Published by
Begusarai

Begusarai: चोरी करना पाप है और उससे भी बड़ा पाप है चोरी करते हुए पकड़े जाना। मोबाइल चुरा के भाग रहे इस चोर को देखकर ऐसा ही साबित होता है । सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में चोर की दशा देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस पर क्या बीत रही होगी । बता दें कि एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया और वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति ट्रेन की खिड़की से लटका हुआ है , उसका हाथ अंदर है जबकि वह बाहर।

चलती हुई ट्रेन में उसका हाथ अंदर बैठे कुछ लोगों ने पकड़ रखा है जबकि वह हाथ न छोड़ने की गुहार लगा रहा है । बता दें कि यह व्यक्ति ट्रेन में खिड़की के पास बैठे एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग रहा था ।

घटना बेगूसराय की

Begusarai

जानकारी के मुताबिक यह घटना बिहार के बेगूसराय की है । अभी जिस बेगूसराय में गोलीबारी की घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है तो वहीं यह घटना भी सामने आई है । बता दें कि घटना बेगूसराय के सोनपुर-कटिहार रेल खण्ड के साहेबपुर कमाल स्टेशन की है जहां पर ट्रेन खड़ी थी । सुमित कुमार नामक शख्स ट्रेन की खिड़की के पास बैठा मोबाइल से बातें कर रहा था कि तभी 2 चोर उसका मोबाइल झपट कर भाग निकले । जहां एक चोर भागने में सफल रहा तो दूसरे चोर को लोगों ने पकड़ लिया हालांकि तब तक उसने मोबाइल पहले चोर को दे दिया था जो मोबाइल लेकर भाग गया ।

Begusarai

फोन झपटते ही चल पड़ी ट्रेन, लटक गया चोर

Begusarai

Modeling छोड़ कर क्यूं चाय बेच रही हैं, जीत चुकी हैं Miss…………. का खिताब

बच्चों की जादुई ‘सोनपरी’ अब ऐसी दिखती हैं, देखिए उनकी लेटेस्ट तस्वीरें

जब इस चोर को खिड़की के भीतर से पकड़ा गया तभी ट्रेन चल पड़ी और यह चलती ट्रेन के साथ लटकता रहा । वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर खिड़की से बाहर लटका हाथ न छोड़ने की विनती कर रहा है । वीडियो में वह अपनी भाषा में कहता नजर आ रहा है कि हाथ न छोड़ना भैया, हाथ टूट जाएगा…हाथ न छोड़ना नहीं तो मर जाऊंगा… वहीं इस चोर को जिन लोगों ने ट्रेन के अंदर से पकड़ रखा है वह कहते नजर आ रहे हैं कि इसे ऐसे ही पकड़े रखना है और ऐसे ही पकड़कर खगड़िया ले जाना है…

बता दें कि 18 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में चोर को ट्रेन से बाहर लटके देखा जा सकता है जहां वह हाथ न छोड़ने की गुहार लगा रहा है तो वहीं अंदर बैठे लोग जिन्होंने इसका हाथ पकड़ रखा है वह इसे चोरी की सजा देने के पूरे मूड में हैं ।

किया पुलिस के हवाले

सत्यम कुमार नाम के व्यक्ति जिनका मोबाइल छीन कर चोर भाग रहा उसने बताया कि मैं Begusarai से ट्रेन में बैठा था और खिड़की के पास बैठकर फोन में बातें कर रहा था इसी दौरान इसने(चोर ने) मेरा मोबाइल छीन लिया और अपने साथी को दे दिया हालांकि मैंने इसका हाथ पकड़ लिया। बता दें कि चोर को जीआरपी पुलिस को सौंप दिया गया है । जहां पुलिस ने पकड़े गए चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है ।

Recent Posts