Categories: News

Old Note Sale: करोड़पति बना 1 ही पुराने नोट से, बेचने पर मिलेंगे हाथों हाथ पैसे

Published by

Old Note Sale: क्या घर बैठे-बैठे पैसे आप भी कमाना चाहते हैं? यदि हां तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप कमा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पुराने नोट एवं सिक्कों की बाजार में काफी मांग है। लोग इन पुराने नोट एवं सिक्कों को बेचकर लाखों, करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। यदि आपके पास भी कोई पुराना नोट या फिर सिक्का मौजूद है तो आप भी उससे लाखों रुपए कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि इसको बेचने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे भी इसे बेच सकते हैं।

Old Note Sale

करोड़पति बने ₹10 की नोट से

तस्वीर में दिख रहे इस 10 रुपए के नोट की इंटरनेशनल मार्केट में काफी डिमांड है। इन पुराने नोटों के बदले आप लाखों की कमाई भी कर सकते हैं। शर्त के अनुसार 10 रुपए के नोट की इस सीरीज में 786 अंक छापे जाने चाहिए। आपके पास अगर 10 रुपए का ये नोट है तो इसे आप बेचकर 3 से 5 लाख रुपए कमा सकते हैं। इस्लाम धर्म में 786 नंबर को बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस कारण से लोग अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंची कीमत चुकाने को तैयार हैं।

लाखों मिलेंगे 5 रुपए की नोट के

Old Note Sale

मिल गया गांव का हीरो, जलवा है भाई का, बाते सुन कर हस्ते रह जायेंगे

नंगे पैर फूड डिलीवरी करने आया Swiggy Delivery Boy, मजबूरी सुन रो पड़ा शख्स, किया यह काम

Old Note Sale, International Market में ₹5 नोट की काफी Demand है। इस नोट के बदौलत आप लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। बता दें कि इस नोट पर ट्रैक्टर चला रहे किसान की तस्वीर रहनी चाहिए। इसके साथ ही साथ नोट पर 786 नंबर होना भी अनिवार्य है। आपके पास अगर ₹5 का यह नोट है तो आप इससे चार लाख रुपए तक कमा सकते हैं।

Old Note Sale कैसे बेचे नोट या फिर सिक्के को

• इन नोट या फिर सिक्कों को आप online website के माध्यम से बेच सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। बस आपको कुछ आसान steps follow करने हैं।

• सबसे पहले आप Ebay, Quickr या Coinbazar के portal पर जाएं।

• यहां जाकर आप विक्रेता के रूप में Register कर लें।

• इसके बाद से नोट या फिर सिक्के के दोनो ओर की तस्वीर upload कर दें।

• इसके बाद Advertisement (विज्ञापन) को publish कर दें।

• इस नोट या फिर सिक्के में रूचि रखने वाले आप से सीधे contact कर लेंगे।

इस प्रकार से आप अपना ‘एक ही पुराने नोट से बना करोड़पति’ आवेदन कर सकते हैं। तो यह थी आज की एक ही पुराने नोट से बना करोड़पति के बारे में पूरी जानकारी।

Recent Posts