Categories: न्यूज़

Ayodhya में Lata Mangeshkar के नाम पर बनेगा चौराहा, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Published by
Ayodhya

Ayodhya: भारत रत्न तथा सूर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के सम्मान में Ayodhya में एक चौराहा बनवाया जाएगा। बता दे कि भगवान राम की नगरी में दिवंगत गायिका के सम्मान में एक चौराहे का नाम Lata Mangeshkar चौराहा रखा जाएगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बाबत अयोध्या प्रशासन को यह निर्देश दिए हैं। सीएम कार्यालय से जारी निर्देश में यह कहा गया है कि अगले 15 दिनों के अंदर अयोध्या में एक प्रमुख चौराहे की पहचान कर उसका नाम दिवंगत लता मंगेशकर के नाम पर ही रखा जाए।

सिर्फ इतना ही नहीं इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि शहर में लता मंगेशकर जी की आवाज में गाए भगवान राम कथा हनुमान के गीत एवं भजन बजाए जाएं।

Ayodhya

Ayodhya में प्रमुख क्रॉसिंग की पहचान शुरू कर दी है



बता दें कि इस निर्देश के आते ही अयोध्या नगर निगम में पूरे शहर में प्रमुख क्रॉसिंग की पहचान शुरू कर दी है। समझा यह जा रहा है कि इसके लिए राम जन्मभूमि के रास्ते में अयोध्या में मुख्य चौराहे का चुनाव किया जाएगा। हालांकि अयोध्या के नियर ऋषिकेश उपाध्याय ने यह बताया कि अगले 10 दिनों में एक प्रमुख रोशन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

92 साल की उम्र में निधन हो गया लता मंगेशकर



Lata Mangeshkar का इसी साल 6 फरवरी को 92 साल की उम्र में निधन हो गया। देश की सबसे मशहूर तथा सबसे प्रतिष्ठित गायिका लता मंगेशकर ने अपने करियर में कथित तौर पर 50 हजार से ज्यादा गाना गाए। उन्होंने देश तथा विदेश की 36 भाषाओं में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा। वर्ष 2001 में भारत सरकार ने उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया। 3 नेशनल अवार्ड जीत चुकी लता मंगेशकर के निधन की खबर ने हर किसी को गहरा झटका दिया था। खुद ही पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली से मुंबई पहुंच कर लता दीदी के अंतिम यात्रा संस्कार में शरीक हुए थे।

Ayodhya

ऐसे हुई थी लता जी की मृत्यु


गौरतलब है कि लता मंगेशकर 28 दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने उस समय या बताया था कि लता जी को कोरोना तथा निमोनिया हो गया था। इसी वजह से उन्हें वेंटीलेटर पर भी रखना पड़ा था। 6 फरवरी को लता मंगेशकर का निधन हो गया। डॉक्टर ने बताया कि निमोनिया तथा कोरोना के बाद से उनका मल्टीपल आर्गन फेल्यिर हुआ। यानी कि शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

सीएम योगी के फैसले की पीएम ने की तारीफ


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस ऐलान के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फैसले की तारीफ की थी। उन्होंने यह कहा था कि जब भी लोग राम मंदिर देखने आएंगे। तो इस बहाने लता मंगेशकर जी के भजन को भी याद कर लिया करेंगे। यह सभी के लिए गर्व की अनुभूति रहेगी। चूंकि मुंबई यूनिवर्सिटी के कलिना केंपस में लता मंगेशकर के नाम पर ही एक म्यूज़िक अकादमी की स्थापना भी की जाएगी जिसके लिए सरकार 12 सौ करोड़ खर्च करेगी।

कितने अच्छा गा-गा कर और डांस करके ये मैडम बच्चों को पढ़ती हैं 

आधुनिक दुनिया में मोबाइल प्रौद्योगिकी की परिभाषा..

Ayodhya के मेयर का बयान सामने आया



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद शासन तथा प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। जिसके बाद से अब Ayodhya के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय का यह बयान सामने आया है कि उन्होंने यह कहा हम अगले 10 दिनों में एक प्रमुख क्रॉसिंग को अंतिम रूप देंगे तथा लता मंगेशकर के नाम पर ही इसका नाम बदलने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेजेंगे।





Recent Posts