Apeksha Rai Paper Queen: अभी तक आपने अखबार को चाय के स्वाद को तीखा या मीठा करने में उपयोगी सुना होगा। यानी हम अखबार के साथ चाय पीना ज्यादा पसंद करते हैं । अखबार हमारे घर का एक ऐसा इनफार्मर होता है जो दुनिया भर की सूचना टाइम से हमें पहुंचाता रहता है। लेकिन आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि अखबार से पहनने वाली ड्रेस भी बनाई जा सकती है। मध्य प्रदेश की रहने वाली अपेक्षा राय के पेपर क्वीन कहलाने की एक बड़ी वजह अखबार से बनी ड्रेस है। ऊर्फी जावेद भी उनके इस ड्रेस से काफी प्रभावित हुई हैं।
इस पोस्ट में
अगर आप ऊर्फी जावेद को ही अतरंगी फैशन की क्वीन जानते हैं । आपको ऐसा लगता है कि सिर्फ ऊर्फी जावेद ही अपने ड्रेसेस के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं । उनमें ही ड्रेसेस को लेकर इतनी डेरिंग है । तो आप गलत है क्योंकि खुद ऊर्फी जावेद ने एक ऐसे टैलेंट को दुनिया के सामने लाया है जो पेपर क्वीन के नाम से मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर फेमस हुई इस पेपर क्वीन का नाम अपेक्षा राय है।
अखबार का नया प्रयोग करने वाली अपेक्षा राय जो ड्रेसेस के वजह से मशहूर हुई हैं वह ड्रेस रोजाना पढ़ने वाली अखबार से बनी हुई है । अपेक्षा राय के इस पेपर से बने ड्रेसेस को देखकर ऊर्फी जावेद काफी प्रभावित हुए और उन्होंने अपेक्षा राय के इस लुक को दुनिया के सामने लाया।
मध्य प्रदेश की अपेक्षा राय वह सिर्फ पेपर से बनी हुई ड्रेस बनाती ही नहीं, बल्कि इन्हें पहनकर वह लोगों के सामने भी आती हैं । अपेक्षा के अकाउंट पर आपको बहुत सारे ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जहां उन्होंने अपने द्वारा बनाई गई पेपर के ड्रेस को पहनी है। वह यह ड्रेस पहन कर बाजार सड़क और मॉल पर देखती हुई मिल जाएंगे। अपेक्षा इस ड्रेस को पहनकर रील्स वीडियो भी बनाती हैं। इतना ही नहीं अपेक्षा ने पेपर से साड़ी, स्ट्रैप वाले गाउन ,फ्रिल वाले फ्रॉक, को पेपर से डिजाइन करके बनाया है।
अपेक्षा को यह पेपर का ड्रेस तैयार करने के लिए न्यूज़पेपर ,कैंची और ग्लू की जरूरत पड़ती है बस इतने से ही वह बेहद स्टाइलिश पेपर से बने ड्रेस को तैयार कर देती हैं। या किसी ड्रेस की कॉपी करती है लेकिन ऐसा नहीं है । अपेक्षा राय ने उर्वशी रौतेला के ड्रेस से इंस्पायर्ड होकर यह सब डिजाइन का काम तैयार किया है। इस पेपर के ड्रेस को तैयार करना इतना आसान नहीं है, क्योंकि वह किसी ड्रेस की कॉपी नहीं करती इस ड्रेस को बनाने के पीछे उनका काफी मेहनत है।
वह हर ड्रेस को तैयार करने के लिए अपने पूरे प्रोसेजर को फॉलो करती हैं।किसी भी नॉर्मल डिजाइन की तरह पहले वह इनसिपरेशन लेती हैं, फिर स्केच तैयार करती हैं उसके बाद फाइनल प्रोडक्ट। अपेक्षा राय कोई भी ड्रेस बनाने के बाद पहले उसे खुद ट्राई करती हैं।
Sibbu Giri ऐसे काम भी की हैं? गोबर के उपले बनाने से लेकर ना जाने क्या क्या, गांव से शहर तक का सफर
Mukesh Ambani ने अब खरीदीं ये दो कम्पनियां, जानिए कितने करोड़ में हुई डील
अपेक्षा राय अपने इस नए ट्रेंड के ड्रेस के वजह से काफी मशहूर हो चुकी हैं । उनका इंटरव्यू भी बहुत बार लिया जा चुका है। अपेक्षा मध्य प्रदेश के सुदूर गांव की रहने वाली हैं। मात्र 19 साल की यह लड़की खुद को फैशन डिज़ाइनर बताती हैं। अपेक्षा ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद 3 महीने का कोर्स किया था ।
Apeksha Rai Paper Queen, अपेक्षा ने अपने डिजाइन सीखने की शुरुआत पेपर कटिंग से की थी। जहां उन्हें यह आईडिया आया कि जब पेपर कटिंग करने से हम सिलाई सीख सकते हैं तो उसे पहन भी सकते हैं । उसके बाद उन्होंने अपना एक ड्रेस तैयार किया और उसका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी फेमस हुआ लगभग 10 मिलियन व्यू आए। इसी से इंस्पायर्ड होकर उन्होंने यह पेपर ड्रेस बनाने का डिसीजन लिया और आज उस पेपर के ड्रेस के वजह से वह काफी फेमस हो चुकी हैं।