Ants: गर्मियों में अक्सर घर के आसपास या घर के अंदर चीटियों को निकलते हुए देखा जाता है. यह चीटियां काली और लाल दोनों हो सकती हैं. आप को बता दें, इन चीटियों का यूं ही निकलना कोई छोटी बात नहीं बल्कि आपके जीवन में होने वाली किसी बात को लेकर संकेत है।
इस पोस्ट में
ज्योतिष शास्त्रे के मुताबिक, इन चीटियों का होना आपकी किस्मत पर किसी ना किसी तरह से असर डालता है. चलिए ऐसे में आपको बताते हैं इन चीटियों को किस रूप में निकलते देखना शुभ है और इनका कौन सा रूप होने वाले विवाद और आने वाली बर्बादी की ओर संकेत करता है. इसके अलावा हम बताएंगे आपके घर में आई इन चींटियों को कुछ खाने को मिल रहा है या नहीं, जो कि होने वाली कई घटनाओं पर केंद्रीत होना माना जाता है।
ज्योतिषाचार्य के मुताबिक लाल चींटी और काली चींटी अलग बातों का संकते देती हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, आपके घर में अगर काली चीटियां आ रही हैं तो ये चीटियां आपके आने वाले समय में सुख और ऐश्वर्य का संकेत देती हैं।
सामान्य तौर पर घरों में चलती हुई काली चीटियां दिखाई देती हैं। कई बार हम काली चीटियों को शकर, आटा जैसी चीजें खाने के लिए देते हैं तो इसके लिए शास्त्रों में कहा गया है कि इन काली चीटियों को खाना खिलाना शुभ होता है। वहीं चींटियां अगर चावल के भरे बर्तन से निकल रहीं हैं तो ये एक शुभ संकेत माना जाता है। कहते है कि कुछ ही दिनों में आपको धन का लाभ होने वाला है।यानी कि आपकी आर्थिक स्थिति अब अच्छी होने जा रही है। वहीं आप को यह भी बता दें, काली चीटियां भौतिक सुख वाली चीजों के लिए भी शुभ है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में अगर आपके कहीं भी लाल चीटियां दिखाई देती हों तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल लाल चीटियां का होना अशुभ संकेत माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं पर अगर हम गौर करें तो आने वाली परेशानियों, लड़ाई झगड़े, व्यर्थ का धन खर्च होने के संकेत भा देती हैं।
अगर आपके घर लाल चीटियां आ रही हैं तो ये सभी अशुभ काम आपके साथ हो सकते हैं। लेकिन ये लाल चीटियां अगर मुंह में अंडा लेकर घर से जाए तो यह अच्छे संकेत के रुप में भी देखा जाता है। हमें चींटियों को खाने के लिए कुछ ना कुछ डालते रहना चाहिए क्योकि ये चींटियां घर में भूखी रहेंगी तो ये अशुभ संकेत हो सकते हैं।
जब इन बच्चों को रेलवे स्टेशन पर सुलेशन पीकर नशा करते हमने पकड़ा
सिर्फ 11 हजार देकर के घर ले आए चमचमाती Royal Enfield Classic 350 बाकी इतने रुपए की EMI चुकाए
आपको बता दें, आपके घर चीटियां निश्चित दिशाओं से आती हैं तो आपके लिए ये अच्छा संकेत माना जा सकता है।
• काली चीटियां आपके घर में उत्तर दिशा से आती हैं तो आपके लिए शुभ संकेत होते हैं।
• इसके अलावा अगर चींटियां दक्षिण दिशा से आ रही हों तो ये भी फायदेमंद होगा।
• पूर्व दिशा से चींटियां आ रही हैं तो नकारात्मक सूचना आपके घर आ सकती है।
• पश्चिम दिशा से चीटियां आएंगी तो आपकी बाहर यात्रा के योग बन सकते हैं।