Categories: News

9वी से 12वी के Students  को Anand Mahindra देगी 20 हज़ार की स्कॉलरशिप, ज़ल्दी करें आवेदन 31 Aug है Last Date

Published by
Anand Mahindra

Anand Mahindra स्कॉलरशिप प्रोग्राम

Anand Mahindra: सक्षम स्कॉलरशिप program (Saksham Scholarship Program) फॉर Driver चिल्ड्रेन ( ड्राइवर Children ) महिंद्रा फाइनेंस की एक पहल है जो driver समुदाय के बच्चों को उनकी पढ़ाई लिखाई जारी रखने में सहायता करने के लिए financial सहायता प्रदान करती है। महिंद्रा फाइनेंस  वित्तीय बाधाओं को दूर कर ड्राइवर के बच्चों के Educational और career लक्ष्यों को सशक्त बनाने में विश्वास रखता है.

महिंद्रा का स्कॉलरशिप देने का उद्देश्य ड्राइवर के बच्चों को पढ़ाई संबंधित समस्याओं से दूर रखना, और उनको अपने भविष्य के सुनहरे अवसर को पाने के लिए योग्य बनाना है . उनके शिक्षा में आने वाले वित्तीय संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए यह स्कॉलरशिप प्रोग्राम, को महिंद्रा के द्वारा  जारी किया गया है .

Anand Mahindra

सक्षम Scholarship प्रोग्राम के लिए पात्रता

Saksham Scholarship Program सिर्फ र्आंध्रप्रदेश, केरला, TamilNadu, और Telangana राज्यों के लिए यह छात्रवृत्ति प्रोग्राम जारी किया गया है. यानी ऊपर दिए गए राज्य के स्टूडेंट ही स्कॉलरशिप प्रोग्राम का फायदा उठा सकते हैं.

Applicant को कक्षा 9th से 12th तक पढ़ा होना चाहिए।
इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम को अप्लाई करने वाला विद्यार्थी कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा प्राप्त होना चाहिए यानी इंटरमीडिएट पास होना चाहिए. इसके साथ ही वह अपनी पिछली कक्षा में 60% से अधिक मार्क प्राप्त कर उत्तीर्ण होना चाहिए. और अभ्यर्थी के माता या पिता में से कोई एक ड्राइवर होना आवश्यक है.

जरूरी निर्देश

Anand Mahindra

LIVE INTERVIEW WITH SCIENCE BY PRIYA MADAM

शेयर मार्केट के “बिग बुल” Rakesh Jhunjhunwala का हुआ निधन, जानिए कितनी सम्पत्ति छोड़ गए अपने पीछे

सभी स्रोतों से आवेदकों की annual पारिवारिक आय 4,00,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Mahindra Finance के बच्चे या परिवार के मेंबर्स पात्र नहीं हैं।

Saksham Scholarship Program के लिए आवश्यक Documents

पिछली योग्यता Exams की MarkSheets

फोटो और पहचान पत्र

पारिवारिक आय प्रमाण

प्रवेश प्रमाण

Applicant के Bank Account Details

Commercial Driving Licence

Employee Id card

Address Proof

Applicant Photo

Saksham Scholarship Program में दिए जाते हैं 20 हज़ार रुपये

Saksham छात्रवृत्ति प्रोग्राम के अनुसार तमिल नाडु Andhra Pradesh Kerala और तेलंगना के जो छात्र छात्रवृत्ति पाना चाहते हैं और वे 1 से 12 तक की शिक्षा प्राप्त हो या  graduate और post graduate स्तर पर पढ़ रहे हैं उनके cover के लिए 20,000 रुपये तक की एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। Saksham Scholarship Program की आखिरी तारीख 31 August है। इसे समय से पहले apply करें। और इस छात्रवृत्ति प्रोग्राम का फायदा उठाएं जिससे किआपके बच्चों के शिक्षा में आने वाली आर्थिक समस्या का समाधान हो सके.

Recent Posts