Categories: News

Ambikapur: दो युवकों को रोड पर गिरा मिला 2 लाख रुपए का सेल्फ चेक, कैश कराने बैंक गए तो खराब निकली किस्मत..

Published by
Ambikapur

Ambikapur: Self cheque शहर में वसुंधरा कॉलोनी ( vasundhara colony ) कि रास्ते में गिरा मिला था चेक, सेल्फ चेक सेल्फ चेक चेक देखकर के युवकों का खुशी का ठिकाना ना रहा और जब चेक को युवकों ने उठाया तो उन्होंने देखा कि चेक के दोनों ओर चेक धारक का हस्ताक्षर sign था

युवकों को खुशी का ठिकाना ना रहा

Ambikapur, Self cheque : शहर में दो युवक घूमने के लिए लिख ले दोनों युवक की नजर रोड पर गिरे एक कागज पर पड़ी और जब दोनों युवकों ने उस कागज को उठाकर देखा तो उन दोनों युवकों का खुशी का ठिकाना ना रहा जो कागज उन दोनों ने उठाया था वह कोई मामूली कागज नहीं था वह कागज दरअसल ₹ 2 लाख का सेल्फ चेक था और उस सेल्फ चेक पर चेक धारक का हस्ताक्षर भी था

फिर उन दोनों के खुशी का ठिकाना ना रहा और वह दोनों सीधे बैंक में चले गए चेक को कैश कराने के लिए लेकिन बैंक कर्मचारी को कुछ संदेह हुआ उन दोनों को देखकर और बैंक कर्मचारी के सूझबूझ से वह दोनों युवक पकड़े गए और बैंक कर्मचारियों ने मौके पर ही पुलिस को बुला लिया और चेक के खाता धारक को भी बुला लिया बैंक कर्मचारियों ने और अब पुलिस इस पूरे मामले को अब सुलझाए जाएगी बैंक कर्मचारियों ने पूरा मामला पुलिस को दे दिया है

Ambikapur

कैसे हुआ बैंक कर्मचारियों को संदेश

दो युवक को ₹ 2 लाख का गिरा हुआ मिला चेक और खाता धारक का भी हस्ताक्षर था उस चेक पर ऐसा देख कर के दोनों युवक सीधे बैंक में चले गए अंबिकापुर भारतीय स्टेट बैंक कलेक्टोरेट ब्रांच में पहुंच गए बैंक कर्मचारियों ने देखा दोनों युवकों को तू बैंक कर्मचारियों को कुछ संदेह हुआ क्योंकि मामला ₹ 2 लाख रुपए का लेनदेन का था और फिर बैंक कर्मचारियों को उन दोनों युवकों का हुलिया देख कर के कुछ संदेह हुआ और फिर बैंक कर्मचारियों ने जब चेक को लेकर क्यूरी की तो माजरा कुछ और ही निकला

Ambikapur

क्यों बैंक कर्मचारियों ने डायल किया 112

Ambikapur, जब बैंक कर्मचारियों को लगा कि यह दोनों चोर टाइप के हैं तो तुरंत बैंक कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस वालों को दे दी बैंक कर्मचारियों ने डायल किया 112 और मौके पर पहुंची पुलिस और फिर पुलिस वालों ने दोनों युवकों को लेकर के थाने पर गए और फिर पुलिस वालों ने खाताधारक जिसके द्वारा चेक काटा गया था उसको भी बुलाया थाने पर और अब इस मामले को सुलझाएं की पुलिस

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

Purvanchal के होनहारों ने लहराया परचम, जानिए इनके बारे में..

चेक को लेकर के कुणाल प्रधान और आयुष का बयान

चेक लेकर के बैंक में कैश करवाने पहुंचे युवक महुआपार के रहने वाले हैं कुणाल प्रधान एवं आयुष का कहना है कि वह दोनों घूमते हुए गोधनपुर में स्थित वसुंधरा पहुंचे थे तभी रास्ते में उन्हें एक मुड़ा हुआ कागज दिखा पहले तो उन्हें लगा कि ऐसे ही कागज है फिर उन दोनों युवकों ने सोचा कि देखा जाए कि इस कागज में ऐसा क्या है और जब उन दोनों ने देखा कि ₹ 2 का कैश है और उस पर साइन भी है तो वह दोनों बहुत ही खुश हो गए बैंक पर चले गए लेकिन उनकी किस्मत खराब होने की वजह से पकड़े गए

चेक को कैश में बदलने पहुंचे तो पकड़े कैसे गए

Ambikapur, दोनों युवकों ने जब देखा कि चेक के पीछे और आगे चेक धारक का हस्ताक्षर था तो उन दोनों को लगा कि बड़े आसानी से कैश करवा लेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और वह दोनों पकड़े गए और दोनों युवक इसलिए पकड़े गए क्योंकि बैंक के कर्मचारियों की सूझबूझ के कारण वह दोनों अपने मंशा में कामयाब नहीं हो पाए

Recent Posts