Ambassador Car: हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर कभी भारत पर राज किया करती थी 1970 के दशक में भारत के सड़कों पर राज किया इस फोर व्हीलर ने लेकिन फिर बाद में मारुति सुजुकी जैसी कंपनी की सस्ती गाड़ियां आने लगी मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों में सस्ती गाड़ी आने के कारण इसकी डिमांड कम हो गई और फिर बाद में 2014 में इस कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया
Ambassador car को चाहने वाले के लिए यह बहुत ही खुशखबरी की बात है क्योंकि एक बार फिर से ambassador रुतबा देखने की मिलेगा हिंदुस्तान की सड़कों पर
1970 के दशक की बात करें तो भारत की राजनीति, नेता, शासक और प्रशासन, में अगर कोई एक चीज कॉमन थी तो वह थी हिंदुस्तान मोटर्स ambassador car देश की सड़कों पर प्रधानमंत्री, से लेकर के मुख्यमंत्री,तक सरकारी बाबू, से लेकर के राज, रजवाड़े तक और आम आदमी के बीच में भी इस कार ने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी
इंडिया में इस गाड़ी को पावर और पॉलिटिक्स का निशानी मानी जाने वाली (ambassador Car ) बहुत जल्द वापस करने जा रही है यानी कि बहुत जल्दी इस कार्ड को सड़क पर देखा जाएगा इस कार की शान और रुतबा दोबारा सड़क पर देखने को मिलेगा
इस पोस्ट में
एंबेसडर बनाने वाली हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan motors) यूरोप की एक ऑटोमोबाइल कंपनी के साथ एक एमओयू साइन किया है और आपको साथ ही साथ हम यह भी बता देते हैं कि अभी यूरोपी पार्टनर का खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि हिंदुस्तान मोटर्स ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यूरोप का वह कौन सा पाटनर है
जिसके साथ मिलकर के ambassador car को फिर से सड़क पर उतारने की तैयारी कर रहा है लेकिन यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि की इस कार की डील peugeot के साथ हुई है इस एमओयू के हिसाब से दोनों कंपनियां मिलकर फिर से एक बार कंपनी को उत्तरपारा प्लांट में कार के साथ साथ ही स्कूटी की भी मैन्यूफेक्चरिंग शुरू करेंगी यह कंपनियां
इस बार एंबेसडर एक नए अवतार इलेक्ट्रॉनिक अवतार में आ रही है लेकिन इससे पहले इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाना शुरू करेगी हिंदुस्तान मोटर्स के डायरेक्टर उत्तम बॉस का कहना है कि नई Amby के डिजाइन न्यू लुक और इंजन को लेकर के काम चल रहा है अभी और यह पहले से ही एडवांस स्टेज में है
अगर हम बात करें भारत के सबसे पुराना कार प्लांट की तो कोलकाता से करीब 20 किमी उत्तरपारा कार प्लांट है जबकि जापान में टोयोटा के प्लांट के बाद एशिया का दूसरा सबसे पुराना प्लांट हिंदुस्तान मोटर्स की एंबेसडर 1970 दशक में इन्हीं प्लांट की गाड़ियां भारत की सड़कों पर राज करती थी
मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं
‘पुड़िया’ बेचकर पंचरवाला बन गया करोड़पति, हैरान करने वाला मामला आया सामने
उत्तरपारा प्लांट के प्रोडक्शन 1948 से शुरू हो गया था लेकिन अगर बात करें तो कंपनी के सबसे पॉपुलर कार मॉडल Ambassador 60 के दशक में भारत में पहली बार सड़कों पर उतारा गया और फिर इसे कंपनी ने 1957 में लांच किया फिर 2014 में मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां की गाड़ियां सस्ते में आने के वजह से कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया
Ambassador कंपनी के पास उत्तरपारा में 275 एकड़ का एरिया है जिसमें 90 एकड़ में फैला यह प्लांट भी शामिल है इस पर यह भी अनुमान लगाया जा सकता है कि यूरोपीय कंपनी के साथ हुआ यह डील करीब 600 करोड़ की है और इसमें बहूलांश हिस्सेदारी हिंदुस्तान मोटर्स के पास रहने वाली है
फिर से यह कार ले रही है रिटर्न