Categories: News

Amazing News: ‘पुड़िया’ बेचकर पंचरवाला बन गया करोड़पति, हैरान करने वाला मामला आया सामने

Published by
Amazing News

Amazing News: रातों रात अमीर बनने की चाहत में न जाने कितने लोग अवैध कार्यों की तरफ मुड़ जाते हैं । लेकिन एक न एक दिन इनकी काली करतूतें सामने आ ही जाती हैं । ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से सामने आया है । हाईवे किनारे एक मामूली सी गुमटी में पंचर बनाने वाला व्यक्ति करोड़पति निकला है । जो भी इस खबर को सुन रहा है विश्वास नहीं कर पा रहा ।

एक मामूली पंचर की दुकान से बमुश्किल घर का खर्च भी चल पाना मुश्किल होता है फिर कोई भला आलीशान कोठी कैसे बनवा सकता है । यही नहीं पुलिस की हिरासत में आये पँचरवाले ने बाइक का एक शोरूम भी खोल रखा था।

‘पुड़िया’ बेचकर बना करोड़पति

Amazing News

बरेली के नकटिया इलाके का रहने वाला इस्लाम खान दिल्ली- लखनऊ हाईवे के किनारे एक पंचर का खोखा चलाता है। कहने को तो वह पंचरवाला है लेकिन असलियत कुछ और ही है । इस बात की भनक लोगों को तब लगी जब उसकी प्रॉपर्टी रातों रात बढ़ने लगी । उसने हाइवे किनारे आलीशान कोठी बनवाई और बाइक का एक शो रूम भी खोला । पुलिस को इसकी भनक लगी तो उसने पँचरवाले इस्लाम खान के बारे में जानकारियां जुटानी शुरू कर दीं।

कुछ दिनों की मेहनत के बाद आखिर खुलासा हो ही गया कि इस्लाम खान की प्रॉपर्टी दिन दूना रात चौगुना कैसे बढ रही थी । बरेली पुलिस जब पीछे लगी तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई। दरअसल पंचर की दुकान की आड़ में यह व्यक्ति स्मैक की तस्करी कर रहा था। बहुत ही कम समय मे इस व्यक्ति ने पुड़िया बेचकर इतनी दौलत कमा ली जितनी वह पंचर की दुकान चलाते हुए जिंदगी भर में नहीं कमा सकता था।

पंचर बनाते हुए स्मैक तस्करों के आया संपर्क में

Amazing News

लखनऊ- दिल्ली हाइवे किनारे पंचर का खोखा चलाने वाला इस्लाम खान रातों रात अमीर बनने की चाहत में शहर में मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे नन्हे लंगड़ा और उसके भतीजे के सम्पर्क में आया और वह भी इसी धंधे में लग गया। कुछ ही समय बाद इस्लाम की प्रॉपर्टी तेजी से बढ़ने लगी जिससे आसपास के लोग चकित हो गए । इस्लाम ने धीरे धीरे 7 करोड़ की संपत्ति जमा कर ली। किसी को शक न हो इसलिए वह पंचर की दुकान भी चलाता रहा।

काली कमाई की प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर,कोठी-शोरुम हुआ जमींदोज

Amazing News

बरेली देहात के SP राजकुमार अग्रवाल को जब इस्लाम की तेजी से बढ़ती सम्पत्ति के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने जासूसी शुरू करवा दी। जल्द ही पुलिस को सफलता मिली और पँचरवाले की अकूत सम्पत्ति का राज खुल गया। पुलिस ने बरेली विकास प्राधिकरण( BDA) के साथ मिलकर काली कमाई से खड़ी की गई इस्लाम खान की संपत्ति पर बुलडोजर चलवा कर उसे जमींदोज कर दिया।

मुख्यमंत्री के शहर का ऐसा गांव जहां आज भी बिज़ली नही, रास्ता नहीं और सभी गवार हैं

बाजार से गायब हो रहे 2000 के नोट, आखिर बाजार से कहां गए 2000 के नोट पढ़िए पूरी रिपोर्ट

आधार-पैन कार्ड के जरिये मिली जानकारी-SP

Amazing News

SP (देहात) राजकुमार अग्रवाल जो कि पहले से ही शहर में अवैध कमाई के जरिए खड़ी की गईं संपत्तियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे थे,जब पँचरवाले इस्लाम खान के बारे में इनपुट मिला तो उन्होंने इसकी पुख्ता जानकारी मांगी। मामला सही पाए जाने पर इस्लाम खान की अवैध सम्पत्ति के बारे में पता चला । मालूम हो कि इस्लाम ने चालाकी दिखाते हुए अपनी प्रॉपर्टी खुद के नाम न करके बीवी और बेटे के नाम कर रखी थी ।

Amazing News, पुलिस ने इस्लाम के आधार कार्ड के जरिये पैन कार्ड से जानकारी हासिल की तो चौंकाने वाली जानकारी हासिल हुई । पुलिस को पता चला कि यह मामूली सा दिखने वाला पंचरवाला दरअसल 7 करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक है । बता दें कि SP राजकुमार अग्रवाल इससे पहले भी शहर की तमाम अवैध सम्पतियों पर कानूनी कार्यवाही कर चुके हैं । अवैध सम्पतियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उन्होंने अब तक करीब 100 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अटैच करवाई है ।

Recent Posts