Shashi Tharoor: कांग्रेस के सांसद और इन दिनों पार्टी के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल होने वाले शशि थरूर लगातार चर्चा में बने हुए हैं । वैसे तो वह हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं और किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने से वह पीछे नहीं हटते पर हम आज उनके राजनीतिक पहलू की चर्चा नहीं कर रहे हैं । हम आज ये बताने जा रहे हैं कि कांग्रेस सांसद के गले मे हमेशा एक मोबाइल जैसी जो डिवाइस लटकती रहती है आखिर वो है क्या ।
इस पोस्ट में
कांग्रेस से सांसद और वरिष्ठ नेता शशि थरूर आजकल कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर चर्चा में बने हुए हैं पर उससे इतर आपने उन्हें अक्सर देखा होगा कि शशि थरूर गले मे एक डिवाइस लटकाए रहते हैं । बहुत से लोग सोचते हैं कि ये एक ब्लूटूथ डिवाइस है पर ये सच नहीं है । थरूर संसद में हों या किसी कार्यक्रम में उनके गले में ये डिवाइस लटका रहता है ।
कौन है दिव्या दीदी क्यों हो रही है इतना फेमस मेरा गांव Ep-13
IAS अधिकारी समीर विश्नोई आठ दिन की रिमांड पर, इस मामले में हुए गिरफ्तार
आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल शशि थरूर के गले में हमेशा लटकने वाला ये डिवाइस कुछ और नहीं बल्कि वेयरेबल एयर प्यूरीफायर है । यह डिवाइस कांग्रेस सांसद इसलिए पहनते हैं ताकि वह वातावरण में फैले वायु प्रदूषण का शिकार होने से बच सकें । बता दें कि यह छोटा सा एयर प्यूरीफायर हवा को साफ करने के काम आता है । जो लोग ट्रेवल बहुत ज्यादा करते हैं अक्सर उन्हें एयर पॉल्युशन का शिकार हो जाना पड़ता है जिससे बचने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हमेशा गले मे ये डिवाइस लटकाकर ही बाहर निकलते हैं ।
बाजार में कई तरह के एयर प्यूरीफायर मौजूद हैं उनमें से एक पोर्टेबल या वेयरेबल एयर प्यूरीफायर भी हैं । ये छोटा सा डिवाइस प्रदूषण होने पर भी साफ हवा प्रदान करता है । इसका नाम air tamer प्यूरीफायर है । चूंकि आजकल प्रदूषण काफी बढ़ जाता है ऐसे में ये छोटा सा डिवाइस काफी काम आता है । ये वैसी जगहों में ज्यादा काम आता है जहां प्रदूषण ज्यादा है या जहां भीड़ काफी है और लोग स्मोकिंग कर रहे हों ।
बता दें कि इसमें एक एलईडी लाइट लगी होती है । जब डिवाइस ऑन होती है तब यह ग्रीन कलर में जलती है जबकि डिवाइस चार्जिंग में लगे होने पर इसका कलर रेड हो जाता है । इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है । ऑन ऑफ बटन भी इसमें होती है । इसके अलावा इसके बैटरी बैकअप की बात करें तो एक बार चार्ज करने पर यह 150 घण्टे तक चलती है । यह एयर प्यूरीफायर अपने 3 मीटर के आसपास की हवा को प्यूरीफाई करता है । वजन में काफी कम इस एयर प्यूरीफायर का मूल्य करीब 10 हजार रुपये है ।
आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं । बता दें कि HEPA टेक्नोलॉजी के साथ जो एयर प्यूरीफायर आता है उसमें फिल्टर चेंज करना होता है लेकिन इसमें ऐसा नहीं है । आप इसे यदि खरीदना चाहें तो ऑनलाइन कामर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं । वहां पर ये डिवाइस 10 हजार रुपये में लिस्ट की गई है ।