Virus: एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करने से पहले आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होता है। कई बार स्मार्टफोन में ऐसे एप्स Download हो जाते हैं। जो हमारे पूरे के पूरे फोन को हैंग कर लेते हैं। इसके साथ ही साथ इससे आपके अकाउंट से पैसे गायब किए जा सकते हैं। हम आज आपको कुछ ऐसे ही तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आप Bank account के पैसे बचा सकते हैं।
इस पोस्ट में
आपको सबसे पहले यह जानने की जरूरत है कि कौन-कौन से ऐप्स में Malware है। अभी हाल ही में Joker Malware को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई थी। एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि एंड्राइड ऐप्स में खतरनाक Malware पाया गया था। आपके फोन में भी यह ऐप्स है तो आपको तुरंत ही इन्हें डिलीट कर देना चाहिए। इसके साथ ही साथ कोई भी एप्स डाउनलोड करने से पहले आपको प्रोटेक्शन ऑन कर लेना चाहिए।
Big Emoji, Grad Wallpapers, Walls Light, Effect Mania, Art Filter जैसे एप्स को बीते महीने ही हटाने के लिए कहा गया था। अगर आपके स्मार्टफोन में भी इससे संबंधित कोई भी ऐप मोबाइल में इंस्टॉल है। तो आपको तुरंत इसे अनइनस्टॉल कर देना चाहिए। इनको मोबाइल में रखने से आपका मोबाइल VPN से कनेक्ट हो जाता है एवं इससे Hackers फोन की हर जानकारी हासिल कर लेता है।
गांव के बच्चों के आगे शहर के बच्चे फेल हैं, खूब मस्ती हुई बच्चों के साथ, मेरा गांव Ep-08
14 साल तक पीसीएस की तैयारी कर सिपाही बना एसडीएम; फर्जी कागजों ने छीन ली नौकरी
हालांकि सतर्क रहने के लिए आप अलग-अलग चीजों को ध्यान में रख सकते हैं। जैसी कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले आपको उस कंपनी के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। इससे कम से कम आपको यह तो साफ हो जाएगा कि इसे किस कंपनी ने बनाया है। इसके अलावा कोई ऐप इंस्टॉल करने से पहले आपको रेटिंग भी एक बार जरूर देख लेना चाहिए। आपको भी काफी अंदाजा लग जाएगा कि कौन से ऐप कितने सुरक्षित हैं। ऐसा करने से भी आपका काफी ज्यादा बचाव हो जाएगा।
इन ऐप्स एवं डाटा पर मडराते खतरे को लेकर फॉक्स आईटी के अल्बर्टो सेगुरा ने यह कहा कि ये नया वर्जन यूजर्स को एंटीवायरस के खतरों से सुरक्षित रहने के लिए Malware को नकली अपडेट के रूप में इंस्टॉल करने के लिए कहता है। हमने Google Play Store में दो SharkbotDopper ऐप को सक्रिय पाया है। जिनमें से प्रत्येक में 10K & 50K install हैं।
टेक एक्सपर्ट ने यह बताया कि Malware कथित तौर पर लॉगइन कीस्ट्रोक्स चुरा सकता है। ये मैसेज को इंटरसेप्ट कर सकता है एवं एटीएस यानी कि ऑटोमेटेड ट्रांसफर सिस्टम का यूज करके धोखाधड़ी से फंड ट्रांसफर कर सकता है। फॉक्स-आईटी की थ्रेट Intelligence Team ने 22 अगस्त, 2022 को वर्जन 2.25 के साथ एक नए शार्कबॉट सैंपल का पता लगाया है।