Acid rain: अम्ल वर्षा क्या है ? अम्ल वर्षा के कारण है? हाल ही में अम्ल वर्षा के बारे में श्रीलंका में क्या चेतावनी जारी की गई

Published by
अम्ल वर्षा की प्रक्रिया

Acid rain क्या है

Acid rain: मानवीय क्रियाएं के कारण होती है। उद्योगों और वाहनों में पेट्रोलियम के दहन से निकलने वाले  सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइड अम्लीय वर्षा (Acid rain )की प्रमुख स्रोत है। वायुमंडल में इनके ऑक्सीकरण के उपरांत सल्फ्यूरिक  और नाइट्रिक अम्ल बनते हैं जो अम्लीय वर्षा करते हैं। अम्लीय वर्षा शुष्क अम्लीय वर्षा और आद्र अम्लीय वर्षा दो रूपों में होती है। CO2 गैस भी कार्बनिक अम्ल बनाकर अम्लीय वर्षा में योगदान करती है। अम्लीय वर्षा ऋतु और अन्य धूल कणों के साथ पौधों इमारतों व पृथ्वी की सतह पर जमा होते हैं । यह कण जल के साथ  मिलकर अम्ल बनाते है। जल का पीएच मान 5.6 कम होने पर अम्लीय माना जाता है।

अम्ल वर्षा ( acid rain) के कारण  पेड़ों की दशा

( अम्ल वर्षा अम्ल वर्षा क्या है ) पीने के के पानी का पीएच मान 7 होता है यदि पीएच मान 7 से कम हो  द्रव अम्लीय और 7 से अधिक हो तो क्षारीय माना जाता है। वर्षा के पानी का पीएच मान लगभग 5. 6 से कम होता है। यदि किसी वर्षा वाले जल का पीएच मान 5 से कम होता है तो उसे अम्लीय वर्षा कहते हैं

Acid rain क्या है

( अम्ल वर्षा अम्ल वर्षा क्या है ) कल – कारखाने और परिवहन वाहनों से निकलने वाले  धुएं में सल्फर डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन ऑक्साइड निकालते हैं। और यही गैस  वायुमंडल में ऊपर  चली जाती हैं ऊपर जलवाष्प से क्रिया करके सल्फ्यूरिक अम्ल और नाइट्रिक अम्ल बनाती हैं और वर्षा के रूप में धरातल पर बरस जाते हैं।

Acid rain के संबंध में श्रीलंका ने क्या चेतावनी दी

श्रीलंका में अम्ल वर्षा हो सकती है इसका पूर्वानुमान इस आधार पर लगाया गया कि MV एक्सप्रेस पर्ल कोलम्बो तट से थोडी दूर कुछ दिन पहले दुर्घटनागृस्त हो गया।जिसमें 325 मेट्रिक टन 25 घटक नाइट्रिक एसिड एवं अन्य कैमिकल थे ।

MV एक्सप्रेस पर्ल निकलता हुआ जहरीला धुआं जो Acid rain का कारण बनेगा

ऐसा ही रहा तो कुछ दिनों में ये भूखे ही मर जायेंगे

शादी शुदा कपल ने अपनी शादी निभाने के लिए बनाए कड़े नियम

आग लगने के कारण यह सभी रासायनिक पदार्थ गैसीय  रूप में वातावरण में पहुंच गया । तो श्रीलंका के समुद्री पर्यावरण संरक्षण प्राधिकरण (MEPA)  ने कोलंबो तटीय क्षेत्र में अम्ल वर्षा (Acid rain ) की सम्भावना व्यक्त की ।

Acid rain से होने वाले प्रभाव

* Acid rain से मनुष्यो के नर्वस सिस्टम ,रेसपीरेटी सिस्टम और डाईजेसि्टव सिस्टम पर बुरा प्रभाव पडता है।

Acid rain से जैव विविधता  पर बहुत  बुरा प्रभाव पडता है ।

समस्याएं अनेक कारण सिर्फ एक ” अम्ल वर्षा “

*  यदि अम्ल वर्षा ,पीने के पानी का भाग बन जाये तो अम्ल वर्षा में मिले हैवी मटैरियल मनुष्य के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और नकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

* मिट्टी में अम्ल वर्षा के कारण अम्लीयता बढ़ जाने से फसलों की उत्पादकता कम हो जाती है।

अम्ल वर्षा अम्ल वर्षा क्या है (Acid rain ) के कारण वनस्पति उपाय भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है पेड़ पौधों के पोषक तत्वों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और प्रकाश संश्लेषण की क्रिया भी बाधित होती है।

ऐतिहासिक इमारतों पत्थरों आदि पर भी अम्ल वर्षा का बुरा प्रभाव पड़ता है इमारतों के रंग पेंट पीले  पड़ जाते हैं और पत्थरों में छिद्र हो जाते हैं।

वर्षा रितु में पहली बारिश में उगने वाली घास को जब जानवर खाते हैं तो उनका गोबर एकदम पतला होता है इसका कारण अम्ल वर्षा (Acid rain) ही है क्योंकि  घास में अम्ल की मात्रा होती हैं।

अम्ल वर्षा से पक्षियों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है पक्षियों के अंडे नष्ट हो जाते हैं।

कोरल रीफ पर अम्ल वर्षा ( Acid rain) का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

Recent Posts