दो दोस्तों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जो मथुरा के रेलवे ट्रैक पर बैठकर गेम खेल रहे थे। दोनों दोस्त ईयरफोन लगाकर गेम खेल रहे थे। शनिवार की सुबह में यह हादसा थाना जमुनापार क्षेत्र में हुआ। दोनों सुबह टहलने के लिए कालिंद्री कुंज कॉलोनी निवासी निकले थे। इसके बाद से दोनों रेलवे ट्रैक पर बैठकर गेम खेलने लगे। इसी बीच ट्रेन के आने का इनको भनक तक नहीं लगा और कट गए। दोनों दोस्तों की जान तो चली गई, लेकिन मोबाइल में गेम बंद नहीं हुआ चलता रहा।
इस पोस्ट में
यूपी-112 को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि मथुरा कासगंज रेल लाइन पर दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। पुलिस ने थाना जमुनापुर क्षेत्र स्थित ‘सीएनजी’ और पेट्रोल पंप के पास रेलवे ट्रैक से दोनों शवों को बरामद किया है।
कालिंद्री कुंज कॉलोनी निवासी संजय का पुत्र कपिल (18 वर्ष) और राहुल का पुत्र गौरव (16 वर्ष) दोनों टहलने के लिए घर से सुबह 6 बजे निकले थे। दोनों युवक घर से लगभग 500 मीटर दूर मथुरा कासगंज रेलवे ट्रैक पर पहुंचे थे। वहां पर ईयर फोन लगाकर गेम खेलने लगे। इसी बीच वहां से गुजर रही ट्रेन ने हार्न दिया लेकिन ईयर फोन लगाने की वजह से आवाज सुनाई नहीं पड़ी और दोनों के दोनों चपेट में आ गए हैं। गौरव और कपिल के शवो को देखकर परिजनों की हालत खराब है।
थाना जमुनापार प्रभारी सचिव प्रकाश शर्मा ने कहा कि घटना में एक मोबाइल पूरी तरह से टूट गया है। जबकि दूसरे वाले मोबाइल में गेम चलता हुआ मिला है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।